राम मंदिर चुनाव को ले एसडीओ ने किया हस्तक्षेप

बिष्टपुर राम मंदिर के चुनाव को ले चल रहे जिच के बीच धालभूम एसडीओ ने हस्तक्षेप किया है।

By Edited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 08:01 AM (IST)
राम मंदिर चुनाव को ले एसडीओ ने किया हस्तक्षेप
राम मंदिर चुनाव को ले एसडीओ ने किया हस्तक्षेप

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टपुर राम मंदिर के चुनाव को ले चल रहे जिच के बीच धालभूम एसडीओ चंदन कुमार ने हस्तक्षेप किया है। इस संबंध में एसडीओ ने सत्ता पक्ष की ओर से अध्यक्ष सीएच शंकर राव व विपक्ष की ओर से संयुक्त सचिव एस वेंकट दुर्गा प्रसाद शर्मा को 19 सितंबर को कार्यालय में तलब किया है। इसमें दोनों पक्ष अपनी-अपनी जानकारी देंगे। एसडीओ की ओर से जारी पत्र दोनों पदाधिकारियों को मिल गया है। इस पत्र में वर्ष 2016 में हुए चुनाव की जानकारी, उस समय की सदस्यता सूची को साथ लाने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर विधि व्यवस्था भंग करने को लेकर प्रथम द्रष्टया जवाबदेही तय करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरु की जाएगी। वर्ष 2018 अगस्त में चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रशासन द्वारा बनाए गए पर्यवेक्षक के सामने ही कई विरोधाभासी बातें आई थी। इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन व धालभूम एसडीओ को पर्यवेक्षक को सौंपी गई थी। इधर एक माह पहले दुर्गा प्रसाद के नेतृत्व में राम मंदिर में चुनाव कराने की मांग को लेकर एसडीओ को आवेदन दिया गया था। नरसिंहाचार्लू बने बालाजी मंदिर के पुजारी : बिष्टुपुर राम मंदिर परिसर स्थित बालाजी मंदिर के पुजारी पंडित कोंडमाचार्यी के लंबी छुट्टी में चले जाने के बाद मंदिर के वर्तमान अध्यक्ष सीएच शंकर राव ने अगले आदेश तक नरसिंहाचार्लू को मंदिर का पुजारी नियुक्त किया है। मालूम हो कि बिष्टुपुर राम मंदिर स्थित बालाजी मंदिर के पुजारी पंडित कोंडमाचार्यी द्वारा दो सितंबर को दानपेटी से एक कमेटी सदस्य द्वारा राशि निकाले जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद वे काफी तनाव में चल रहे थे। अंत में कोंडमाचार्यी ने आंध्र प्रदेश स्थित अपने गांव जाकर आराम करने का फैसला किया।

chat bot
आपका साथी