Live Coronavirus Jamshedpur : कोरोना के मिले 221 संदिग्ध मरीजों की आज आएगी रिपोर्ट, जानिए ताजा हाल

Coronavirus Jamshedpur News. पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए अच्छी खबर है। गुरुवार को नौ मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौटे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 08:33 AM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 09:01 PM (IST)
Live Coronavirus Jamshedpur : कोरोना के मिले 221 संदिग्ध मरीजों की आज आएगी रिपोर्ट, जानिए ताजा हाल
Live Coronavirus Jamshedpur : कोरोना के मिले 221 संदिग्ध मरीजों की आज आएगी रिपोर्ट, जानिए ताजा हाल

जमशेदपुर, जासं। Coronavirus Jamshedpur News महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में शुक्रवार को मिले 221 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच चल रही है। रिपोर्ट देर शाम तक आएगी। यह सभी पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों के रहने वाले हैं।

अबतक 16636 मरीजों का नमूना लिया जा चुका है। इसमें 15745 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इधर, पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए अच्छी खबर है। गुरुवार को नौ मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौटे। टाटा मुख्य अस्पताल के कोविड वार्ड से छह व टाटा मोटर्स अस्पताल से चार मरीज को छुट्टी दी गई। इसमें एक मुसाबनी, एक बारीडीह, एक चाकुलिया, दो टेल्को, एक मानगो, दो न्यू बारीडीह, दो बर्मामाइंस निवासी हैं। पूर्वी सिंहभूम जिले में अबतक 127 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 278 हो गई है। 

 उपायुक्‍त ने की होम क्‍वारंटाइन का सख्‍ती से पालन करने की अपील

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे होम क्वारंटाइन के नियमों का सख्ती से पालन करें। जरा-सी भी लापरवाही कई लोगों को कोरोना की चपेट में ले सकती है। उन्होंने लोगों से शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन करने और अनिवार्य रूप से मास्क और सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की सलाह दी है। मालूम हो कि गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी