Bank Holiday: मई में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निबटा लें काम

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन चल रहा है। कहीं आंशिक लॉकडाउन तो कहीं वीकेंड लॉकडाउन। झारखंड में हाफ लॉकडाउन है जहां दो बजे के बाद सभी दुकानों को बंद कर दिया जा रहा है। बैंक की इसमें शामिल है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 04:47 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 10:25 AM (IST)
Bank Holiday: मई में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निबटा लें काम
मई माह में बैंकों में अवकाश की यहां रही विस्तृत जानकारी।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन चल रहा है। कहीं आंशिक लॉकडाउन तो कहीं वीकेंड लॉकडाउन। झारखंड में हाफ लॉकडाउन है, जहां दो बजे के बाद सभी दुकानों को बंद कर दिया जा रहा है। लेकिन बैंकों को लॉकडाउन से दूर रखा गया है। लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार देखते हुए ग्राहकों के लिए का कार्य अवधि भी कम कर दिया गया है। झारखंड में फिलहाल बैंक दो बजे तक ही खुले रहेंगे। बैंकों को जरूरी सेवा के अंतर्गत रखा गया है, जिसके कारण लॉकडाउन में भी बैंक खुले रहें। मई महीने में ईद को छोड़कर कोई बड़ा त्योहार नहीं है, फिर भी इस महीने में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक से जुड़े काम जल्द निबटा लें। 

14 को ईद, 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार साप्ताहिक अवकाश, राष्ट्रीय अवकाश को मिलाकर मई महीने में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। एक मई को मजदूर दिवस के कारण कई राज्यों में बैंक बंद थे, वहीं रविवार को साप्ताहिक छुट्टी है। सात मई को जम्मू और श्रीनगर में जमात- उल- विदा का अवकाश के कारण बैंक नहीं खुलेंगे। 14 मई को ईद के त्योहार के कारण श्रीनगर, जम्मू, मुंबई और नागपुर जैसे कुछ शहरों को छोड़कर झारखंड समेत सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। 26 मई को बैंकों में बुद्ध पूर्णिमा के त्योहार की छुट्टी रहेगी, इस दिन भी दिल्ली, लखनऊ सहित कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

आइए जानते हैं मई महीने में कब-कब रहेंगे बैंक बंद

2 मई - रविवार- साप्ताहिक छुट्टी

7 मई - शुक्रवार- जमात- उल- विदा ( जम्मू और श्रीनगर जमात- उल- विदा के कारण बैंक नहीं खुलेंगे)

8 मई - शनिवार- साप्ताहिक छुट्टी

9 मई- रविवार- साप्ताहिक छुट्टी

13 मई - वृहस्पतिवार - (श्रीनगर, जम्मू, नागपुर और कानपुर में बैंक ईद के त्योहार के कारण बंद रहेंगे।)

14 मई- शुक्रवार- परशुराम जयंती / ईद/ अक्षय तृतीया (जम्मू, मुंबई, नागपुर में इस दिन बैंक खुले रहेंगे।)

16 मई- रविवार- साप्ताहिक छुट्टी

22 मई - शनिवार- साप्ताहिक छुट्टी

23 मई- रविवार- साप्ताहिक छुट्टी

26 मई- गुरुवार- बुद्ध पूर्णिमा

30 मई - रविवार- साप्ताहिक छुट्टी  

chat bot
आपका साथी