शिक्षा सार

प्रखंड स्तर पर बाल समागम कल जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड संसाध्

By Edited By: Publish:Sun, 04 Dec 2016 03:09 AM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 03:09 AM (IST)
शिक्षा सार

प्रखंड स्तर पर बाल समागम कल

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड संसाधन केन्द्र परिसर स्थित मैदान में बाल समागम पांच दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। वहीं जिला स्तर पर दस दिसंबर को बाल समागम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए स्थान का चयन बाद में किया जाएगा।

--------------

ग्राम शिक्षा समितियों के पुनर्गठन का आदेश

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी ग्राम शिक्षा समितियों का पुनर्गठन का आदेश दिया गया है। अब तक 157 समितियों का पुनर्गठन हो चुका है। अन्य स्कूलों को भी जल्द से जल्द समिति का पुनर्गठन कर सूचित करने को कहा गया है।

---------------

आरडीडीई ने निजी स्कूलों की जांच

जमशेदपुर : कोल्हान के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय विलुंग ने शहर के दो निजी विद्यालयों की जांच की। आरडीडीई को यह शिकायत प्राप्त हुई थी शहर के निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों को अलग बैठाकर कक्षाएं करायी जाती है। इस कारण आरडीडीई ने डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल व चिन्मया विद्यालय टेल्को की जांच की, लेकिन आरडीडीई को शिकायत सही नहीं मिली। जांच के समय एपीओ एपी मुखर्जी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी