अरुण सिंह मामले में प्रबंधन ने मांगा तीन सप्ताह का समय, डीएलसी ने किया इंकार Jamshedpur News

टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के पूर्व महासचिव और स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य अरुण कुमार सिंह की बर्खास्तगी के मामले में जवाब देने के लिए कंपनी प्रबंधन ने तीन सप्ताह का समय मांगा है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 04:37 PM (IST)
अरुण सिंह मामले में प्रबंधन ने मांगा तीन सप्ताह का समय, डीएलसी ने किया इंकार Jamshedpur News
अरुण सिंह मामले में प्रबंधन ने मांगा तीन सप्ताह का समय, डीएलसी ने किया इंकार Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं) । टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के पूर्व महासचिव और स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य अरुण कुमार सिंह की बर्खास्तगी के मामले में जवाब देने के लिए कंपनी प्रबंधन ने तीन सप्ताह का समय मांगा,  जिसे डीएलसी ने सिरे से खारिज कर दिया। साथ ही निर्देश दिया कि कंपनी प्रबंधन 17 अगस्त सोमवार  तक हर हाल में अपना जवाब सौंपे, वर्ना श्रम विभाग आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

पिछले दिनों डीएलसी ने कंपनी के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक, प्लांट हेड समेत शीर्ष 11 अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया था और 11 अगस्त तक जवाब तलब करने को निर्देश दिया था। शोकॉज नोटिस में औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के तहत उल्लेखित अनुचित श्रम व्यवहार करने और वर्क स्टैंडिंग आर्डर के विरुद्ध जाकर अरुण कुमार ङ्क्षसह को नौकरी से बर्खास्त करने की बात कही गई है।

chat bot
आपका साथी