Coronavirus Update Jamshedpur : जमशेदपुर में एक और कोरोना मरीज की हुई मौत, टीएमएच में चल रहा था इलाज Jamshedpur News

जमशेदपुर में गुरूवार को एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। मरीज टाटा मेन हॉस्पिटल में 28 जुलाई से भर्ती था। जहां उसका इलाज चल रहा था।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 08:27 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:07 PM (IST)
Coronavirus Update Jamshedpur : जमशेदपुर में एक और कोरोना मरीज की हुई मौत, टीएमएच में चल रहा था इलाज Jamshedpur News
Coronavirus Update Jamshedpur : जमशेदपुर में एक और कोरोना मरीज की हुई मौत, टीएमएच में चल रहा था इलाज Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं) । जमशेदपुर में गुरूवार को एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। मरीज टाटा मेन हॉस्पिटल में 28 जुलाई से भर्ती था। जहां उसका इलाज चल रहा था। मृतक  58 वर्षीय कीताडीह निवासी था। उसे निमोनिया और कफ की शिकायत थी। साथ ही शुगर व उच्च रक्तचाप की भी पहले से समस्या थी। दरअसल, जमशेदपुर में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इससे पहले बुधवार को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में कुल छह लोगों की मौत कोरोना हुई थी।

इनमें कीताडीह निवासी एक पुरुष (62) को 29 जुलाई को भर्ती कराया गया था। वहीं, कदमा रानीकुदर निवासी एक युवक (38) को सर्दी खांसी की शिकायत पर तीन अगस्त को भर्ती कराया गया था। साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी एक युवक (38) की मौत भी कोरोना से हुई है। इसके अलावे साकची निवासी एक पुरुष (67), एक चार्टर्ड एकाउंटेंट पुरुष (49) व एक अज्ञात पुरुष शामिल हैं। अज्ञात शव का एड्रेस ट्रेस किया जा रहा है। टीएमएच व महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल का आकंड़ा देखा जाए तो अब तक कोरोना से कुल 72 मरीजों की मौत हो गई है। इनमें पूर्वी सिंहभूम जिले के 61 मृतक शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी