Jamshedpur: गोविंदपुर डिस्पेंसरी मोड़ से राम मंदिर तक सड़क मरम्मत के लिए आंदोलन का एलान

वर्षों से गोविंदपुर डिस्पेंसरी मोड़ से राम मंदिर बस स्टैंड तक सड़क का हाल बुरा है। कई बार नेताओं द्वारा आश्वासन दिया गया लेकिन अभी तक सड़क की हालत नहीं सुधर पाइ है। बरसात आते ही सड़क नदी के रूप में तब्दील हो जाती है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 10:55 AM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 10:55 AM (IST)
Jamshedpur: गोविंदपुर डिस्पेंसरी मोड़ से राम मंदिर तक सड़क मरम्मत के लिए आंदोलन का एलान
गोविंदपुर डिस्पेंसरी मोड़ से राम मंदिर बस स्टैंड तक सड़क का हाल।

जमशेदपुर, जासं। वर्षों से गोविंदपुर डिस्पेंसरी मोड़ से राम मंदिर बस स्टैंड तक सड़क का हाल बुरा है। कई बार नेताओं द्वारा आश्वासन दिया गया लेकिन अभी तक सड़क की हालत नहीं सुधर पाइ है। बरसात आते ही सड़क नदी के रूप में तब्दील हो जाती है। सड़क के बीचोबीच गढ़े बने हुए हैं जिससे आए दिन दुर्घटना होना आम बात सी हो गई है। इसी बीच आजसू ने सड़क के कायाकल्प को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की घोषणा भी कर दी है।

आजसू पार्टी एवं आजसू सहयोगी अखिल झारखंड अनुसूचित जनजाति महासभा के बैनर तले बीते बुधवार को जनजाति महासभा की ओर से शहीद सिदो- कान्हू हूल दिवस पर आंदोलन का शंखनाद हो गया। गोविंदपुर में डिस्पेंसरी मोड़ से राम मंदिर मिनी बस स्टैंड तक जर्जर सड़क गोविंदपुर फाटक से गदरा, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, बावनगोडा, सरजामदा, परसुडीह चांदनी चौक से खासमहल तक सड़क के निर्माण के लिए अखिल झारखंड अनुसूचित जनजाति महासभा के जिला संयोजक महेंद्र मुर्मू एव आजसू पार्टी जमशेदपुर प्रखंड सह- सचिव सविनय कुमार सिंह के नेतृत्व में बृहद जन आंदोलन शुरू है।

यह है आंदोलन की रणनीति

एक दिन पूर्व बुधवार को जर्जर सड़क के निर्माण के आंदोलन के प्रथम चरण में क्षेत्र की जनता को गुलाब का फूल बांटकर उनसे जन समर्थन मांगा गया। 15 जुलाई को दूसरे चरण में आजसू पार्टी के पदाधिकारियो द्वारा संबंधित पदाधिकारी को जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर मांग पत्र सौपा जाएगा। 15 अगस्त 2021 तक अगर सड़क निर्माण प्रक्रिया धरातल पर नहीं उतरी गई तो आजसू पार्टी आगामी दो अक्टूबर 2 गांधी जयंती के दिन से 15 नवंबर तक 1101 ( एक हजार एक सौ एक ) पोस्ट कार्ड के द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री को सड़क निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपेगी। यह जानकारी आजसू के जिला प्रवक्ता संजय कुमार सिंह ने दी है।

आंदोलन में ये हैं सक्रिय

राजेंद्र सिंह, संजय सिंह, शैलेश सिंह, संजय मालाकार, प्रकाश विश्वकर्मा, सचिन प्रसाद, सोमू भूमिक, सविनय कुमार सिंह, दीपक तिवारी, सलेंद्र सिन्हा, धर्मवीर सिंह, लखीकांत महतो, नवीन महतो, रवींद्र भगत, मनोज महतो, बबलू करुवा, संतोष सिंह, अरुण रजक, सुजीत साहू, गंगा राम बांद्रा, अमित देवगम, जसबीर सिंह, पिंटू सिंह, मोनू कर्मकार, शिबू ओझा, गणेश सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, संजय राज रघुवीर, रौशन सिंह, राजकिशोर आदि ।

chat bot
आपका साथी