आशु किस्कू को छोड़ सभी निजी बीएड कॉलेज की संबद्धता का विस्तार Jamshedpur News

प्रतिवेदन के आधार पर दस बीएड कॉलेजों को सत्र 2020-22 के लिए संबद्धता हेतु अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय का पत्र उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को भेजा जायेगा।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 07:21 PM (IST)
आशु किस्कू को छोड़ सभी निजी बीएड कॉलेज की संबद्धता का विस्तार Jamshedpur News
आशु किस्कू को छोड़ सभी निजी बीएड कॉलेज की संबद्धता का विस्तार Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा में बुधवार को संबद्धता समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें 11 निजी बीएड कॉलेजों की संबद्धता पर विचार किया गया। संबद्धता के दीर्घीकरण के लिए विश्वविद्यालय द्वारा गठित अलग-अलग कमेटियों ने जांच कॉलेज की जांच की।

जांच रिपोर्ट विश्वविद्यालय की कुलपति को सौंपी गई। इस रिपोर्ट के आधार पर चांडिल स्थित आशु किस्कू एंड रवि किस्कू मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग इस्टीट्यूट को छोड़ सभी बीएड कॉलेज की संबद्धता की स्वीकृति प्रदान की गई।

संबंद़धता समिति की बैठक की अध्‍यक्षता करती कुलपति डॉ शुक्‍ला मोहांति व उपस्थित कमेटी के सदस्‍य।

प्रतिवेदन के आधार पर दस बीएड कॉलेजों को सत्र 2020-22 के लिए संबद्धता हेतु अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय का पत्र उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को भेजा जायेगा। बैठक में रजिस्ट्रार डॉ. एसएन सिंह, प्रॉक्टर डॉ. एके झा, साइंस डीन डॉ. रवींद्र कुमार, कॉमर्स डीन डॉ. बीएन ओझा, सीसीडीसी डॉ. केएन प्रधान सहित कई सदस्य उपस्थित थे। 

इन बीएड कॉलेजों का हुआ अवधि विस्तार

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन आदित्यपुर, डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन कदमा, इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन गम्हरिया,  यामिनी कांत महतो इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट फॉर साइंस शालबनी, यामिनी कांत महतो बीएड कॉलेज शालबनी, मधुसुदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग चक्रधरपुर, रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन हाता, करीम सिटी बीएड कॉलेज मानगो, स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन गालूडीह।

chat bot
आपका साथी