Tata Group : बिग बास्केट के बाद टाटा समूह खरीद रहा है एक और कंपनी

Tata Group. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने देश के लगभग हर शहर में कॉफी बेचने वाली कंपनी कॉफी डे इंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीइएल) को खरीदने की पेशकश की है। इसके लिए टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 1000 करोड़ रुपये की पेशकश कॉफी डे को दी है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 13 Dec 2020 09:24 AM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 09:24 AM (IST)
Tata Group : बिग बास्केट के बाद टाटा समूह खरीद रहा है एक और कंपनी
कॉफी डे इंटरप्राइजेज अपने घाटे व कर्ज को 3200 करोड़ रुपये तक कम करने के प्रयास में है।

जमशेदपुर, जासं। बिग बास्केट को खरीदने की दिशा में टाटा समूह काफी हद तक आगे बढ़ चुका है। अभी यह डील अभी फाइनल नहीं हुई है कि टाटा समूह ने एक और कंपनी को खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने देश के लगभग हर शहर में कॉफी बेचने वाली कंपनी कॉफी डे इंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीइएल) को खरीदने की पेशकश की है। इसके लिए टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 1000 करोड़ रुपये की पेशकश कॉफी  डे को दी है।

 हालांकि, टाटा समूह का कहना है कि सीडीइएल को जो ऑफर दिया गया है, उसमें से केवल आधे के लिए वेंडिंग मशीन खरीदने की पेशकश की गई है ताकि अपने टाटा चाय और कॉफी ब्रांड को मजबूत कर सकें। इसके लिए कॉफी डे के रिटेल आउटलेट में हिस्सेदारी के लिए पेशकश की गई है। कंपनी सूत्रों की माने तो टाटा समूह का प्रस्ताव रिटेल और वेंडिंग मशीन के कारोबार को खरीदने के लिए भी था। लेकिन इसकी कुल कीमत के मूल्यांकन को लेकर काफी अस्पष्टता है। सूत्रों का कहना है कि ग्लोबल टेक पार्क से ब्लैकस्टोन की बिक्री के साथ कॉफी डे इंटरप्राइजेज अपने घाटे व कर्ज को 3200 करोड़ रुपये तक कम करने के प्रयास में है।

कोरोना काल बीता खराब

 हालांकि, कोरोना काल में कॉफी डे इंटरप्राइजेज के लिए खराब बीता। लॉकडाउन ने कंपनी के व्यापार को बुरी तरह से प्रभावित किया। इसे देखते हुए ही टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कॉफी डे को घाटे से उबारने के लिए कंपनी के वेंडिंग मशीनों के कारोबार को 1000 करोड़ रुपये में खरीदने की पेशकश फिलहाल वार्ता के दौर में है। उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ हफ्तों पर इस पेशकश पर निर्णायक फैसला हो सकता है। सीडीइएल के कारोबार में लॉकडाउन की वजह से राजस्व में 67 प्रतिशत और इबिटा में 54 प्रतिशत की कमी आई। कंपनी का मुनाफा 320 करोड़ रुपये से घटकर 92 करोड़ तक पहुंच गया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि वर्तमान में उसके 80 प्रतिशत आउटलेट और 50 प्रतिशत वेंडिंग मशीन ही काम कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी