अभय ने टाटा स्टील से पूछा, युगांतर भारती को कैसे मिला कंपनी क्वार्टर

भाजपा नेता अभय सिंह ने टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक (एमडी) टीवी नरेंद्रन को पत्र लिखा है जिसमें युगांतर भारती नामक स्वयंसेवी संस्था को बिष्टुपुर में आवंटित क्वार्टर पर सवाल उठाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 07:49 PM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 07:49 PM (IST)
अभय ने टाटा स्टील से पूछा, युगांतर भारती को कैसे मिला कंपनी क्वार्टर
अभय ने टाटा स्टील से पूछा, युगांतर भारती को कैसे मिला कंपनी क्वार्टर

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : भाजपा नेता अभय सिंह ने टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक (एमडी) टीवी नरेंद्रन को पत्र लिखा है, जिसमें युगांतर भारती नामक स्वयंसेवी संस्था को बिष्टुपुर में आवंटित क्वार्टर पर सवाल उठाया है। अभय ने कहा है कि बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल के ठीक सामने संस्था युगांतर भारती के नाम से एक क्वार्टर आवंटित है, जबकि इस क्वार्टर में एक स्वयंभू ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ विधायक जो पिछली सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं, रहते हैं। उसमें उनका राजनीतिक कार्यालय भी है।

क्या यह कार्यालय 20 अगस्त 2005 में टाटा लीज एकरारनामा के नियम एवं शर्तो के आधार पर उस संस्था को दिया गया है। क्या किसी संस्था को आवंटित कार्यालय को कोई नेता अपने राजनीतिक कार्यालय के रूप में उपयोग कर सकता है। क्या संस्था के कार्यालय को कोई भी जनप्रतिनिधि अपने आवास के रूप में उपयोग कर सकता है। क्या मजदूरों के लिए बना क्वार्टर किसी संस्था को आवंटित किया जा सकता है। अगर आपनेऐसा किया तो उसके लिए सरकार द्वारा चयनित मशीनरी समिति द्वारा स्वीकृत किया गया है। 20 अगस्त 2005 को लीज एग्रीमेंट के शर्तो के शिड्यूल-2 के तहत मजदूरों को रहने के लिए क्वार्टर आवंटित करने की शर्तें रखी गई थीं, पर यहां एक विधायक द्वारा संस्था के नामपर आवंटन करा अपना आवास एवं राजनीतिक कार्यालय बना दिया गया है। इसमें सारी शर्तों व नियम-कानून की धज्जियां उड़ाई गईं। आग्रह है कि जांच कर कार्रवाई की जाए।

----------------

सरयू ने किया ट्वीट

जासं, जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने रविवार को एक ट्वीट किया है, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। सरयू ने बिना किसी का नाम लिए लिखा है कि ''''अधकचरे मूर्ख को दो पैसे दे देना, अक्ल देने की कोशिश मत करना'''' क्योंकि वह सवाल जानने के लिए नहीं करता, बताने के लिए करता है कि वह मूर्ख है, पर पूरा नहीं। शहर में इस ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि यह ट्वीट भाजपा नेता अभय सिंह पर है, जिन्होंने शनिवार को सरयू राय से सात सवाल किए थे।

chat bot
आपका साथी