घाटशिला पहंची जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस, पीपीई किट पहने दो सहित उतरे कुल 30 यात्री Jamshedpur News

लॉकडाउन के बाद परिचालन शुरू होने पर पहली ट्रैन घाटशिला में रुकी।थर्मल स्‍कैनिंग के बाद सभी को भेजा गया होम क्‍वारंटाइन।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 11:47 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 11:47 AM (IST)
घाटशिला पहंची जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस, पीपीई किट पहने दो सहित उतरे कुल 30 यात्री Jamshedpur News
घाटशिला पहंची जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस, पीपीई किट पहने दो सहित उतरे कुल 30 यात्री Jamshedpur News

घाटशिला (संवाद सहयोगी)। लॉकडाउन के बाद अनलॉक की जा रही देश की व्‍यवस्‍था की कड़ी में सोमवार से बहुत सारी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया। शुरू होनेवाली ट्रेनों में हावड़ा से बड़बिल जानेवाली जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस भी है जो सोमवार को हावड़ा से चलकर सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर घाटशिला पहंची। यह ट्रेन घाटशिला स्टेशन के दो  नम्बर प्लेटफार्म पर रुकी।

पीपीई किट में नजर आए दो यात्री

कोरोना वायरस का खौफ कहें या अपनी सतर्कता का खयाल। जागरूक व जानकार लोग अपनी-अपनी तरह से सतर्कता बरत रहे हैं। घाटशिला स्‍टेशन पर हावड़ा बड़बिल जनशताब्‍दी के रुकने के बाद सबकी नजरें उन दो यात्रियों की ओर घूम गई जिन्‍होंने ऊपर से नीचे तक खुद को ढक रखा था। करीब से देखने पर पता चला कि दोनों यात्रियों ने पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्‍शन इक्विपमेंट) किट पहन रखा था। शायद किसी तरह के संक्रमण से खुद को बचाने के लिए। 

ट्रेन से उतरे कुल 30 यात्री, शारीरिक दूरी रखते हुए पहुंचे प्‍लेटफार्म संख्‍या एक पर 

जनशताब्दी एक्सप्रेस से घाटशिला स्टेशन में कुल 30 यात्री उतरे। दो नम्बर प्लेटफार्म से सभी को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक नम्बर प्लेटफार्म लाया गया। जंहा स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम ने सभी यात्रियों की थर्मल स्‍कैनिंग की। स्‍कैनिंग व अन्‍य जांच के बाद यात्रियों के हाथ में होम करवंटाइन का मुहर लगाया गया। मौके पर एसडीओ अमर कुमार, बीडीओ संजय कुमार दास, सीओ रिंकु कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी शंकर टुडू, आरपीएफ ओसी दयानंद प्रसाद, थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार मौजूद रहे।

15 दिन के बच्‍चे को लेकर उतरी डुमरिया की महिला

घाटशिला स्टेशन में कुल 30 पैसेंजर उतरे इसमें 28 महिला-पुरुष व दो बच्‍चे थे। जिन यात्रियों ने भारी सामान ले रखा था उन्‍हें अपना सामान खुद ही ढोना पड़ा। स्‍टेशन पर कुली का अतापता नहीं था। इन्‍हीं में एक थे चिकित्‍सक रामचंद्र सोरेन। डाक्‍टर साहब ने भी खुद ही अपना सामान ढोया। वहीं यात्रियों में एक महिला भी थी जिसकी गोद में सिर्फ 15 दिन का बच्‍चा था। अपने छोटे से बच्‍चे को गोद में लेकर उतरी महिला स्‍टेशन के बाहर खड़ी बस में सवार हुई। उसे डुमरिया जाना था। वहीं इसके पूर्व ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की बात पर बीती रात एसडीओ व एसडीपीओ ने घाटशिला स्टेशन का लिया जायजा लिया था।

 

chat bot
आपका साथी