टाटानगर स्टेशन के वेटिंग हॉल में सोए थे दंपत्ति, चोर आया और बैग लेकर हो गया फरार Jamshedpur News

टाटानगर स्टेशन में जीआरपी व आरपीएफ के नाक के नीचे यात्री का बैग चुरा कर चोर फरार हो गया। इस वक्त स्टेशन में भीड़ भी नहीं है। ऐसे में बैग की चोरी होना अपने आप में बड़ी बात है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 09:02 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 09:02 PM (IST)
टाटानगर स्टेशन के वेटिंग हॉल में सोए थे दंपत्ति, चोर आया और बैग लेकर हो गया फरार Jamshedpur News
टाटानगर स्टेशन के वेटिंग हॉल में सोए थे दंपत्ति, चोर आया और बैग लेकर हो गया फरार Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता) । टाटानगर स्टेशन में जीआरपी व आरपीएफ के नाक के नीचे यात्री का बैग चुरा कर चोर फरार हो गया। इस वक्त स्टेशन में भीड़ भी नहीं है। ऐसे में बैग की चोरी होना अपने आप में बड़ी बात है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्टेशन की सुरक्षा राम भरोसे ही है। टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित वेटिंग हॉल से अज्ञात चोर द्वारा बनारस निवासी दंपत्ति का बैग चोरी कर फरार हो गया। बैग में 20 हजार रुपये नगद, पत्नी के गहने, एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज थे। बनारस निवासी प्रदीप कुमार ने टाटानगर जीआरपी थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रदीप कुमार ओडिसा के बड़बिल में काम करता है। वह वहां अपने परिवार के साथ रहता है। मंगलवार को हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस से वह टाटानगर स्टेशन पहुंचा। बुधवार को उसे भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से बनारस जाना था।

मंगलवार की रात वह वेटिंग हाल में ही ट्रेन के इंतजार में रुक गया। रात में दंपत्ति की आंख लग गई और मौका पाकर स्टेशन में चोर प्रवेश कर गया और दंपत्ति के पास रखा बैग चोरी कर फरार हो गया। बुधवार को सीसीटीवी कैमरा में आरपीएफ ने देखा। शक के आधार पर एक व्यक्ति को जीआरपी ने पकड़ा और उससे पूछताछ की। लेकिन चोरी हुआ बैग के बारे में जीआरपी पता नहीं लगा पाई है। प्रदीप कुमार ने बताया कि वह अपने घर बनारस वापस लौट रहे थे। उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। वहां इलाज भी कराना था। उनके पास रुपये नहीं होने के कारण जीआरपी के एक सिपाही ने उन्हें कुछ रुपये दिए भोजन करने के लिए।  टाटानगर जीआरपी थाना प्रभारी सूरजा सुंडी ने बताया कि प्रदीप ने बैग गुम होने की शिकायत दर्ज कराई है। बैग में दो एटीएम कार्ड एक मोबाइल था। रुपये व गहने की बात शिकायतकर्ता ने नहीं कही। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी