ट्रक की चपेट में आकर दो छात्रों की मौत

By Edited By: Publish:Wed, 29 Aug 2012 01:09 AM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2012 01:10 AM (IST)
ट्रक की चपेट में आकर दो छात्रों की मौत

अपराध संवाददाता, जमशेदपुर

चांडिल थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे- 33 पर चिलगू शहरबेड़ा के पास ट्रक की चपेट में आने से दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गई। मृतकों में सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुननगर सी ब्लाक निवासी 26 वर्षीय रविकांत नाग व इसी बस्ती के डी ब्लाक के 28 वर्षीय गणेश कुमार सिंह शामिल हैं। दुर्घटना में गणेश कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि रविकांत नाग की सांसें अस्पताल ले जाते समय उखड़ गई। प्रत्यक्षदर्शी समाजसेवी दिलीप महतो ने घटना की सूचना चांडिल पुलिस को दी। फिर मौके पर पहुंच पुलिस दिलीप महतो के सहयोग से घायल रविकांत कुमार नाग को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आई जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

मृतक रविकांत के मामा अभिमन्यु ने पोस्टमार्टम हाउस में बताया कि दोनों मित्र सिंहभूम कॉलेज, चांडिल के छात्र थे। दोनों मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे घर से हीरो होंडा सीबीजेड मोटरसाइकिल से चांडिल के लिए निकले थे। सिंहभूम कॉलेज में बीकॉम पार्ट वन की परीक्षा थी। परीक्षा देकर वापस लौटते समय दिन के करीब साढ़े 12 बजे जैसे ही वे शहरबेड़ा के पास पहुंचे, पीछे से एक अज्ञात ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। इससे गणेश कुमार सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे रविकांत ने रास्ते में दम तोड़ दिया। गणेश की एक साल पूर्व ही शादी हुई थी। मृतक गणेश का एक भाई है जबकि रविकांत का एक भाई और एक बहन हैं। घर में सूचना मिलते ही दोनों के घरों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी