किफायती फ्लैट के लिए आए 536 आवेदन रद

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किफायती फ्लैट हासिल करने के लिए नवंबर से पहले किए गए 536 आवेदन रद कर दिए गए हैं। जिन लोगों ने इसके लिए नवंबर से पहले आवेदन दिया है उन्हें दोबारा आवेदन करना होगा। वरना ये लाभुक योजना के तहत किफायती फ्लैट खरीदने से महरूम हो जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 02:05 AM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 02:05 AM (IST)
किफायती फ्लैट के लिए आए 536 आवेदन रद
किफायती फ्लैट के लिए आए 536 आवेदन रद

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किफायती फ्लैट हासिल करने के लिए नवंबर से पहले किए गए 536 आवेदन रद कर दिए गए हैं। जिन लोगों ने इसके लिए नवंबर से पहले आवेदन दिया है उन्हें दोबारा आवेदन करना होगा। वरना ये लाभुक योजना के तहत किफायती फ्लैट खरीदने से महरूम हो जाएंगे।

इन लाभुकों को अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योजना के आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर मौजूद हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इसकी रसीद लाकर जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम या जुगसलाई नगर पर्षद के दफ्तर में लाना होगा। यहां 200 रुपये का प्रक्रिया शुल्क लेकर कर्मचारी आवेदन को आगे बढ़ाएंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घटक एक और घटक तीन के तहत गरीबों को अपार्टमेंट बना कर फ्लैट दिए जाएंगे। घर विहीन लोगों को पांच लाख रुपये कीमत पर और गरीबों को डेढ़ लाख रुपये में ये फ्लैट मिलेंगे। इसके लिए पांच नवंबर से आवेदन जमा होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन ऑनलाइन होंगे। इसके बाद आवेदन की रसीद के साथ विभिन्न दस्तावेजों समेत 200 रुपये का शुल्क नगर निकाय के दफ्तर में जमा करना होगा। अधिक आवेदक होने पर लाटरी डाली जाएगी। लाटरी में नाम आने पर लाभुक को 25 हजार रुपये बुकिंग राशि देनी होगी।

-------------------

गाइड लाइन बदली तो आवेदन रद

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किफायती फ्लैट देने के लिए जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर पर्षद ने इसी साल मार्च से आवेदन लेना शुरू किया था। इसके लिए जेएनएसी में 215, मानगो नगर निगम में 313 और जुगसलाई नगर पर्षद में आठ आवेदन आए थे। लेकिन, सरकार ने योजना की गाइड लाइन बदली है। इस वजह से पुराने आवेदन रद कर दिए गए हैं।

--------------

किफायती फ्लैट के पुराने आवेदन रद हो गए हैं। योजना की वेबसाइट से नए आवेदन भर दें। रसीद के साथ अक्षेस आकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।

कृष्ण कुमार, विशेष अधिकारी जमशेदपुर अक्षेस

chat bot
आपका साथी