नई दिल्‍ली-भुवनेश्‍वर एक्‍सप्रेस से 30 लाख के जेवर और 11 लाख नगद बरामद Jamshedpur News

Indian Railway. नई दिल्ली-भुवनेश्वर कोविड-19 स्पेशन ट्रेन में सफर कर रहे व्‍यक्ति के पास से तीस लाख के जेवरात व 11 लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 08:16 AM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 08:16 AM (IST)
नई दिल्‍ली-भुवनेश्‍वर एक्‍सप्रेस से 30 लाख के जेवर और 11 लाख नगद बरामद Jamshedpur News
नई दिल्‍ली-भुवनेश्‍वर एक्‍सप्रेस से 30 लाख के जेवर और 11 लाख नगद बरामद Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। टाटानगर ही नहीं दिल्ली से स्थानीय पुलिस व आरपीएफ को चकमा देकर नई दिल्ली-भुवनेश्वर कोविड-19 स्पेशन ट्रेन में सफर करनेवाले सुभाष सामंता को हिजली स्टेशन में दबोच लिया गया। उसके पास से तीस लाख के जेवरात व 11 लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं। वह अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ दिल्ली से बंगाल के घटाल जा रहा था। वह पश्चिम बंगाल स्थित मेदिनीपुर के दासनगर के रहनेवाला है।

नयी दिल्ली निवासी सुभाष सामंता, सविता बेरा व पलक कंथल व अन्य परिवार के सदस्य दिल्ली से अपने गांव घाटाल लौट जा रहे थे। आयकर विभाग को यह सूचना मिली कि सुभाष सामंता अपने साथ लाखों रुपये व जेवरात के साथ सफर कर रहा है। इसकी सूचना मिलने पर सीबीआई हरकत में आई और दिल्ली सहित जिस राज्य से ट्रेन गुजर रही थी उस राज्य के डीजीपी रैंक के अधिकारी को इसकी सूचना दी गई।

खुद को बताया सोना का व्‍यापारी

अंत में झारखंड के डीजीपी एमवी राव की इसकी सूचना मिली तो सीनियर एसपी तमिल वणन के नेतृत्व में एक टीम का गठन टाटानगर स्टेशन रवाना किया। टीम सादे लिबाज में आरपीएफ, जीआरपी के साथ ट्रेन टाटानगर स्टेशन ट्रेन के पहुंच यात्री की तलाश शुरू कर दी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। जिला पुलिस बैरंग वापस लौट गई। इसकी जानकारी बंगाल पुलिस को दी गई। हिजली स्टेशन में ट्रेन को दस मिनट ज्यादा रोककर पूरी ट्रेन के यात्रियों की जांच की गई। जहां सुभाष सामंता के पास 30 लाख के जेवरात व 11 लाख रुपये बरामद हुए। पूछताछ में सुभाष ने खुद को दिल्ली में सोना का व्यापारी बताया है। हालांकि, जब्त सोना के कागजात वह नहीं दिखा पाया। इस मामले में बंगाल पुलिस, सीबीआइ ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी