ट्रक समेत 246 पीस अकाशिया लकड़ी जब्त

वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात नरसिंहगढ़ वन परिसर क्षेत्र से अवैध लकड़ी से लदा एक 10 चक्का ट्रक जब्त किया। वन विभाग की कार्रवाई के दौरान मौके से वाहन चालक एवं अन्य लोग फरार हो गए..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 06:30 AM (IST)
ट्रक समेत 246 पीस अकाशिया लकड़ी जब्त
ट्रक समेत 246 पीस अकाशिया लकड़ी जब्त

संवाद सूत्र, चाकुलिया : वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात नरसिंहगढ़ वन परिसर क्षेत्र से अवैध लकड़ी से लदा एक 10 चक्का ट्रक जब्त किया। वन विभाग की कार्रवाई के दौरान मौके से वाहन चालक एवं अन्य लोग फरार हो गए। जिसके बाद विभागीय चालक के जरिए शनिवार की रात ट्रक को लाकर चाकुलिया प्रादेशिक वन क्षेत्र कार्यालय परिसर में खड़ा किया गया। रविवार को ट्रक पर लदे अकाशीया लकड़ियों की गिनती कराई गई, जिसमें 246 बोटा लकड़ी पाया गया। जब्त लकड़ी का बाजार भाव लगभग साढे तीन से चार लाख रुपये आंका जा रहा है। इस संबंध में वन विभाग की ओर से वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जब्त किए गए ट्रक से न तो माल से संबंधित कोई कागजात मिला और न ही वाहन से संबंधित कोई कागजात पाया गया। जब्त वाहन संख्या डब्ल्यूबी 33सी/1765 के रजिस्ट्रेशन नंबर से भी मालिक का पता नहीं चल पाया। लिहाजा नंबर के फर्जी होने का अंदेशा जताया जा रहा है। इस संबंध में एसीएफ सह चाकुलिया रेंजर अशोक सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि धालभूमगढ़ के बघुवासोली गांव के समीप अवैध तरीके से ट्रक पर लकड़ी लोड किया जा रहा है। सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए वनपाल बुद्धदेव की अगुवाई में विभागीय टीम को मौके पर भेजा गया और ट्रक को जब्त कर लिया गया। बंद पड़ी किशनगड़िया माइंस को फिर से खोलने की मांग : किशनगड़िया माइंस के पूर्व मजदूरों एवं ग्रामीणों की बैठक रविवार को नेतरा ग्राम प्रधान सह युवा बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम सोरेन की अध्यक्षता में हुई। किशनगड़िया में आयोजित इस बैठक में मजदूरों ने बंद माइंस को फिर से खोलने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। जिससे स्थानीय ग्रामीणों और पूर्व मजदूरों को रोजगार मिल सके। बैठक में बंद माइंस को फिर से खोले जाने की मांग को लेकर 18 फरवरी को धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। संघ के सलाहकार दाखिन हांसदा ने कहा कि किशनगड़िया माइंस में बड़ी मात्रा में ताम्र अयस्क का भंडार है। इसे पूर्णरूप से विकसित कर उत्पादन स्टेज आने के बाद साजिश के तहत बंद कर दिया गया था। जिसे आसानी से फिर खोला जा सकता है। संघ के सचिव इंद्रजीत मार्डी सहित कुशल मार्डी, अमर सिंह बानरा, सिद्दार्थ सोरेन, दशमथ मुर्मू, भीमसेन मुर्मू, पंचनात मुर्मू, समीर बारिक, हरि मुर्मू, रामदास गागराई, छोटराय हेंब्रम, सोबेन हांसदा, विष्णु माहली, सुगदा सोरेन, बुद्धू राम हेंब्रम, मिथुन हेंब्रम, नागेंद्र हांसदा, भोगन कर्मकार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी