Jharkhand Assembly Election 2019 : पूर्वी सिंहभूम जिले से 19 ने दाखिल किया नामांकन, 21 ने खरीदा पर्चा

शनिवार को 19 उम्मीदवारों ने नामांकन किया जबकि 21 ने नामांकन पत्र खरीदा। इन्हें मिलाकर अब तक जिले में 39 ने नामांकन हो चुके हैं जबकि 122 ने नामांकन पत्र खरीदा है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 10:48 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 09:13 AM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 :  पूर्वी सिंहभूम जिले से 19 ने दाखिल किया नामांकन, 21 ने खरीदा पर्चा
Jharkhand Assembly Election 2019 : पूर्वी सिंहभूम जिले से 19 ने दाखिल किया नामांकन, 21 ने खरीदा पर्चा

जमशेदपुर (जासं)। Jharkhand Assembly Election 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में 11-18 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। शनिवार को 19 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया जबकि 21 ने नामांकन पत्र खरीदा। इन्हें मिलाकर अब तक जिले में 39 ने नामांकन दाखिल किया, जबकि 122 ने नामांकन पत्र खरीदा।

जिले से शनिवार को जिन लोगों ने नामांकन दाखिल किया, उनमें जुगसलाई से रामचंद्र सहिस (आजसू), विजय मुखी (निर्दलीय), चैतु राम (निर्दलीय), जमशेदपुर पश्चिमी से दिलीप कुमार प्रसाद (बसपा), तरुण कुमार (निर्दलीय), आकाश कुमार तांती (निर्दलीय) व सुनील मुखी, जमशेदपुर पूर्वी से ईश्वरी राणा (निर्दलीय), राजेश कुमार सिन्हा (निर्दलीय), सागर तिवारी (निर्दलीय), शंकर प्रताप विश्वकर्मा (बसपा), ज्ञानसागर प्रसाद (निर्दलीय) व धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ बमभोला सिंह (निर्दलीय), पोटका से सुनीता मुर्मू (निर्दलीय), बहरागोड़ा से विश्वजीत सरकार (निर्दलीय), हरमोहन महतो (झारखंड विकास मोर्चा), बिराम सिंह टोपनो (अमृतकांति पार्टी ऑफ  इंडिया), दुर्गापद घोष (निर्दलीय) व आशा रानी पाल (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया, कम्युनिस्ट) शामिल रहे।

इन्होंने खरीदा नामांकन पत्र 

जमशेदपुर पश्चिमी : सरयू राय (पिता स्व. केशव प्रसाद राय), रियाज शरीफ (पिता महबूब शरीफ), बृजेश सिंह उर्फ  मुन्ना सिंह (पिता स्व. बृजमंगल सिंह), धर्मेंद्र सोनकर (पिता शिवनाथ सोनकर), विजयशंकर प्रसाद (पिता काशी प्रसाद साहू) व मनोज कुमार यादव (पिता योगनंदन यादव)। 

जमशेदपुर पूर्वी : सरयू राय (पिता स्व. केशव प्रसाद राय), प्रभात कुमार महाराज (पिता स्व. सीताराम महाराज), सुरेंद्र कुमार झा (पिता परमानंद झा), सुरजीत सिंह (पिता गुरबख्श सिंह), गोपाल लोहार (पिता नकुल लोहार) व ज्योतिष कुमार (पिता कैलाश राय)।  

जुगसलाई : विप्लव भुइयां (पिता दुलाल भुइयां), बलदेव भुइयां (पिता रामप्रसाद भुइयां), मुचीराम बाउरी (पिता स्व. मदन बाउरी), विमल किशोर उर्फ  विमल बैठा (पिता बंगाली बैठा) व रामचंद्र पासवान (पिता स्व. शिवनाथ पासवान)। 

बहरागोड़ा : कृतिवास मंडल (पिता चंद्रमोहन मंडल), साधन नायक (पिता कामाख्या नायक) व शरत कुमार महतो (पिता परमानंद महतो)।

 घाटशिला : लखीपदो सिंह (पिता स्व. ईश्वरचंद्र सिंह। 

पोटका विधानसभा क्षेत्र से शनिवार को किसी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा।

 

रविवार को नहीं होगा नामांकन

पूर्वी सिंहभूम जिले में चल रही चुनाव प्रक्रिया के तहत रविवार को नामांकन पत्र का वितरण या जमा नहीं किया जाएगा। अब उम्मीदवारों को सोमवार को नामांकन पत्र खरीदने या जमा करने का मौका मिलेगा। 

chat bot
आपका साथी