सौभाग्य योजना से पूर्वी सिंहभूम के 1760 गांव होंगे रौशन

पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 1760 गावों में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 11:43 AM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 04:24 PM (IST)
सौभाग्य योजना से पूर्वी सिंहभूम के 1760 गांव होंगे रौशन
सौभाग्य योजना से पूर्वी सिंहभूम के 1760 गांव होंगे रौशन

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के कुल 1760 गावों में अब तक 582 गावों में शत प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा चुका है। जिले में 3,52,041 घरों के विद्युतीकरण के लक्ष्य के आलोक में अब तक 3,29,525 घरों का विद्युतीकरण हो गया है। शेष बचे घरों को सितंबर माह के अंत तक पूरी तरह से विद्युतीकरण कर दिया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त अमित कुमार ने दी। पूर्वी सिंहभूम समाहरणालय कक्ष में सौभाग्य योजना की समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने सौभाग्य योजना को संपादित कर रही आइएलएफएस एजेंसी को निर्देश दिया कि अपने काम में तेजी लाएं जबकि ईस्ट इंडिया एजेंसी को सितंबर तक दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

ब्लॉक स्तर पर सिंगल विंडो स्किल डेवलपमेंट काउंटर

कौशल विकास मंत्रालय की ओर से देश के सभी जिलों से जिला समग्र कौशल विकास प्लान आमंत्रित किया गया है। दस सबसे उम्दा प्लान प्रस्तुत करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को बेहतर प्लान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों को सम्मिलित करते हुए धरातल से जुड़े हुए गुणवत्तापूर्ण प्लान बनाएं। कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर समग्र जिला कौशल विकास प्लान की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला कौशल विकास प्लान बनाते समय विभिन्न प्रकार के सरकारी व गैर सरकारी प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण के साथ ही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षण केंद्र व रोजगारों के सृजन की संभावना का उल्लेख जरूर करें। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर सिंगल विंडो स्किल डेवलपमेंट काउंटर और विलेज डेवलपमेंट हब खोलने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर एडीएफए जेएसएलपीएसए स्किल डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर, एडी इंप्लायमेंट एक्सचेंज के साथ ही अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी