धालभूमगढ़, बहरागोड़ा व गुड़ाबांधा के 170 बकाएदारों का कटा विद्युत कनेक्शन

गुरुवार को धालभूमगढ़ बहरागोड़ा व गुड़ाबांधा प्रखंड के 170 बकाएदारों का विद्युत कनेक्शन काटा गया। बिजली वितरण निगम के कनीय अभियंता रवि कुमार नायक ने बताया कि 170 उपभोक्ताओं का 24 लाख दो हजार 546 रुपये बकाया था। बहरागोड़ा के एक उपभोक्ता का सबसे अधिक 41 हजार रुपये बकाया था..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:18 PM (IST)
धालभूमगढ़, बहरागोड़ा व गुड़ाबांधा के 170 बकाएदारों का कटा विद्युत कनेक्शन
धालभूमगढ़, बहरागोड़ा व गुड़ाबांधा के 170 बकाएदारों का कटा विद्युत कनेक्शन

संसू, धालभूमगढ़ : गुरुवार को धालभूमगढ़, बहरागोड़ा व गुड़ाबांधा प्रखंड के 170 बकाएदारों का विद्युत कनेक्शन काटा गया। बिजली वितरण निगम के कनीय अभियंता रवि कुमार नायक ने बताया कि 170 उपभोक्ताओं का 24 लाख दो हजार 546 रुपये बकाया था। बहरागोड़ा के एक उपभोक्ता का सबसे अधिक 41 हजार रुपये बकाया था। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता बिजली विभाग को विद्युत कनेक्शन काटने पर मजबूर न करें। बिजली बिल का अविलंब भुगतान करें, ताकि उन्हें निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की जा सके। गुरुवार को हाथीबारी, पुनासिया, खेरवा, स्वर्गछिड़ा, अस्ति, ब्राह्मण कुंडी, गम्हरिया, चतरो व मौदा में बकाएदारों का विद्युत कनेक्शन काटा गया। उन्होंने बताया कि एनएच के किनारे अस्थाई रूप से दुकान बनाकर रहने वाले कई दुकानदारों पर भी बकाया है। शनिवार व रविवार को धालभूमगढ़, नरसिंहगढ़, चारचक्का समेत तीनों प्रखंड में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के बकाएदारों का विद्युत कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी