वेब सीरीज के लिए 14 स्थानीय कलाकारों का किया गया चयन

हिपिक्स इंटरनेशनल ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए एक वेब सीरीज द रेज की शूटिग का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसकी कहानी स्क्रिप्ट राइटर व हीरो का किरदार शांतनु पानी उर्फ शान निभा रहे हैं। गुरुवार को ये बातें काशिदा स्थित सुहासिता रिसोर्ट में संयुक्त नाट्यकला केंद्र के अध्यक्ष तापस चटर्जी ने कही..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 07:30 AM (IST)
वेब सीरीज के लिए 14 स्थानीय कलाकारों का  किया गया चयन
वेब सीरीज के लिए 14 स्थानीय कलाकारों का किया गया चयन

संस, घाटशिला : हिपिक्स इंटरनेशनल ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए एक वेब सीरीज द रेज की शूटिग का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसकी कहानी, स्क्रिप्ट राइटर व हीरो का किरदार शांतनु पानी उर्फ शान निभा रहे हैं। गुरुवार को ये बातें काशिदा स्थित सुहासिता रिसोर्ट में संयुक्त नाट्यकला केंद्र के अध्यक्ष तापस चटर्जी ने कही। उन्होंने बताया कि शांतनु ने कई प्रोजेक्ट में काम किया है। जैसे भालोबासा कम, टापुर टुपुर, अन्यपूर्ण, मंजिल, दरार और भी सारे कॉम होम एलाइभ में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं इस वेब सीरीज के निर्देशक सुरजीत मुखर्जी हैं, जिन्होंने काई हिट सीरियल भी बनाए हैं। पहली बार द रेज वेब सीरीज के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को अपना टैलेंट प्रदर्शित करने का सुनहरा मौका मिलेगा।पिछले माह होटल जेएन पैलेस में आडिशन रखा गया था, जिसमें 32 प्रतिभागियों ने आडिशन में हिस्सा लिया था। आडिशन के बाद 14 सफल स्थानीय कलाकारों का चयन किया गया है, जिनमें जमशेदपुर से तपन कुमार नन्दी, नीरज सुकला, रामचंद्र मार्डी, घाटशिला से प्रदीप बनर्जी, सुदीप बनर्जी, अनुष्का पाल, पायल दास, श्रावणी पाल, एमडी गुलजार, तनवीर मीर, राजा विक्रम चौधरी, मंगल मार्डी, अविनाश चक्रवर्ती, संजय मुखी अपना-अपना किरदार निभाएंगे। उन्हें आनलाइन वाट्सएप के जरिए वेब सीरीज का प्रशिक्षण दिया जाएगा। घाटशिला की मनोरम प्राकृतिक परिदृश्य के साथ-साथ कोलकाता में वेब सीरीज द रेज की शूटिग मई के अंतिम व जून के पहले सप्ताह में शुरू की जाएगी। मौके पर संस्था के जेनरल सेक्रेटरी सुशांत सीट, उपाध्यक्ष,सोमेन दत्ता, कोषाध्यक्ष मृणालकांति विश्वास, समेत कई उपस्थित थे। भवानी भारत गैस गोदाम परिसर में लगी आग : घाटशिला प्रखंड के फूलपाल गांव स्थित भवानी भारत गैस गोदाम परिसर के पास झाड़ियो में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग को देखकर आसपास के लोग घर से बाहर निकल गए, पास के दुकानदार दुकान बंद कर दिया। आग गैस गोदाम के परिसर में शमा गया पर ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया इससे बड़ी दुर्घटना टल गया। गोदाम के अंदर गैस से भरा सैकड़ों सिलिडर रखा हुआ था। ग्रामीणों ने आग लगने की जानकारी घाटशिला थाना प्रभारी को दी सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल अग्निशमन वाहन भेजा, दमकल वाहिनी ने आग को बुझाया। इस संबंध में गोदाम के कर्मचारी सोनू सिंह ने बताया कि हम लोग घाटशिला कार्यालय में थे, ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी तब पता चला समय पर आग पर काबू पाया गया, क्योंकि गोदाम के दोनों ऑक्सीजन सिलिडर खराब है गोदाम में सिलिडर भी रखा था। देहुरी टोला में शार्ट सर्किट से पुआल का मकान जल राख : प्रखंड क्षेत्र के ब्राम्हणकुंडी गांव अंतर्गत देहुरी टोला के कालिकिकर नायक का पुआल घर में गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि काली किंकर नायकअत्यंत गरीब होने के कारण वह पुणे स्थित किसी कंपनी में काम करने गया हुआ है। और घर में उनके पिता संग पत्नी एवं दो बच्चे रहते हैं। परिवार के लोग खेत में काम कर अपना परिवार चलाते हैं। जब उनके घर में आग लगी तो वे सभी घर के बाहर बैठे हुए थे देखते ही देखते घर में आग तेजी से बढ़ने लगी जिससे घर के अंदर रखे सारा कपड़ा, बर्तन, आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं घर के जरूरी कागजात समेत बच्चों के कॉपी किताब जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पाकर ग्रामीणों ने कुंआ एवं समरसेबल के पानी से आग पर काबू पाया। अब इनके घर में न सोने की जगह है न पहनने के लिए कपड़ा और न ही खाने के लिए कुछ सामान आगजनी से सबकुछ घर में रखा सामान देखते ही देखते जलकर राख हो गया।

chat bot
आपका साथी