टाटा स्टील को मिला प्रतिष्ठित गोल्डेन पिकॉक अवार्ड

जमशेदपुर : टाटा स्टील को वर्ष 2016 के लिए उत्कृष्ट गोल्डेन पिकॉक इनोवेटिव प्रोडक्ट/सर्विस अवार्ड से

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 01:06 AM (IST)
टाटा स्टील को मिला प्रतिष्ठित गोल्डेन पिकॉक अवार्ड

जमशेदपुर : टाटा स्टील को वर्ष 2016 के लिए उत्कृष्ट गोल्डेन पिकॉक इनोवेटिव प्रोडक्ट/सर्विस अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। स्टील कंपनी को यह अवार्ड उसके उत्पाद 'प्रवेश- स्टील डोर विद वुड फिनिश' के लिए प्रदान किया गया है। बीती 19 अप्रैल को दुबई में बिजनेस एक्सीलेंस एवं इनोवेशन लीडरशिप के मद्देनजर आयोजित 26वीं व‌र्ल्ड कांग्रेस में पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया था। यूएई सरकार के केबिनेट सदस्य एवं सांस्कृति मंत्री शेख नेहयान बिन मुबारक अल नाहयन के हाथों यह पुरस्कार टाटा स्टील के मार्केटिंग चीफ (बीपीआरएस रिटेल) पी. आनंद और सेल्स हेड संजय अग्रवाल ने ग्रहण किया। इस अवसर पर यूएई में भारतीय राजदूत टीपी सीथाराम व परमवीर चक्र सेवा मेडल प्राप्त लेफ्टीनेंट जनरल (रिटायर्ड) सह इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष जेएस आहलूवालिया भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी