हत्या की योजना बनाते छह अपराधी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मानगो क्षेत्र में फल-फूल रहे जमीन कारोबार में वर्चस्व को लेकर अपराधियों

By Edited By: Publish:Sun, 22 Nov 2015 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2015 01:03 AM (IST)
हत्या की योजना बनाते छह अपराधी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मानगो क्षेत्र में फल-फूल रहे जमीन कारोबार में वर्चस्व को लेकर अपराधियों ने बीते दिनों अब्दुल मजीद की हत्या कर दी थी।

शुक्रवार को एक अन्य जमीन कारोबारी, जिसकी छवि अपराधी की रही है, उसकी हत्या करने का प्लान बन रहा था। यदि सही समय पर मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो एक अन्य व्यक्ति की भी हत्या हो जाती।

यह जानकारी सिटी एसपी चंदन झा ने शनिवार को उलीडीह थाना में पत्रकारों से बातचीत में दी। सिटी एसपी के मुताबिक 20 नवंबर को उन्हें सूचना मिली कि आजादनगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरूलिया रोड नंबर-सात स्थित जयराम मांझी के खेत में कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने मानगो थाना प्रभारी फूलननाथ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा उक्त स्थान पर छापेमारी की गई, जिसमें छह अपराधी शोएब उर्फ शिबू, मो. सदाब हुसैन, राजू खान उर्फ पेटला, मो. अकरम उर्फ छोटू, मो. समीर अंसारी और मो. इरशाद को तीन अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें मो. शादाब हुसैन ने पूछताछ में बताया कि उसने 25 अक्टूबर 2015 को करीब पौने छह बजे ओल्ड पुरूलिया रोड नंबर 15 के पास मो. अब्दुल माजिद को गोली मारकर हत्या की थी। सिटी एसपी ने बताया कि मो. मजीद की हत्या में प्रयुक्त हथियार गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद किया गया है। उस मामले में पुलिस पहले ही दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

----

बरामद सामान

-7.65 बोर की देशी पिस्तौल - 1

-3.15 बोर का देशी कट्टा - 2

-जिंदा गोली - 6

-मोटरसाइकिल - 2

-मोबाइल फोन - 6

----

गिरफ्तार आरोपी

- शोएब उर्फ शिबू, पिता मो. इसराइल, हुसैनी मोहल्ला, आजादनगर

- मो. शादाब हुसैन, पिता स्व. गुलाम हुसैन, अलकबीर कॉलेज के पास कपाली

- राजू खान उर्फ पेटला, पिता हुसैन खान, पुरूलिया रोड

- मो. अकरम उर्फ छोटू, पिता सहाबुद्दीन, कुटकुटडुंगरी, रोड नंबर छह, उलीडीह

- मो. समीर अंसारी, पिता साजिद अंसारी, गांगूडीह कपाली

- मो. इरशाद, पिता नूर मोहम्मद, गांगूडीह कपाली

----

छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी

फूलनाथ, थाना प्रभारी मानगो, अंजनी कुमार थाना प्रभारी आजादनगर, कमलेश पासवान, थाना प्रभारी उलीडीह तथा थाना के सशस्त्र बल।

chat bot
आपका साथी