रेल यात्री ध्यान दें : 13 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द, 32 के रूट बदले

train timing. आपने चौदह जनवरी से 27 जनवरी के बीच रेल से सफर की योजना में हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। इस दौरान दर्जन भर ट्रेनें रद्द रहेंगी जबकि ढाई दर्जन बदले रूट से चलेंगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 01:49 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 01:49 PM (IST)
रेल यात्री ध्यान दें : 13 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द, 32 के रूट बदले
रेल यात्री ध्यान दें : 13 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द, 32 के रूट बदले

जमशेदपुर,जेएनएन। आपने चौदह जनवरी से 27 जनवरी के बीच रेल से सफर की योजना में हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। इस दौरान दर्जन भर ट्रेनें रद्द रहेंगी जबकि ढाई दर्जन दिले रूट से चलेंगी। दरअसल,पूर्व-मध्य रेलवे के मुगलसराय मंडल के सोननगर स्टेशन पर रेलवे की ओर से 14 से 27 जनवरी तक नंन इंटर लॉकिंग वर्क को लेकर ब्लॉक लिया जा रहा है।

इस वजह से नीलांचल एक्सप्रेस सहित 13 जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने के अलावा 32 जोड़ी ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। एक माह तक पैसेंजर ट्रेनें और दस दिनों तक मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदलकर चलेगी। टाटानगर स्टेशन पर नहीं पहुंचने वाली ट्रेनों में नीलांचल एक्सप्रेस चार दिन, अमृतसर एक्सप्रेस तीन और गोरखपुर एक्सप्रेस एक दिन शामिल है। ट्रेनों के अस्त-व्यस्त परिचालन से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

रद रहने वाली ट्रेनों के ट्रेन नंबर - नाम - तारीख

-12875 पुरी-नईदिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस- 18, 20, 22 व 25 जनवरी 12876

-नईदिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस - 18, 20, 22 व 27 जनवरी

-18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस - 16, 21, 23 जनवरी

-18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस - 18, 23, 25 जनवरी

15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस -22 जनवरी

-15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस - 21 जनवरी

परिर्वितत मार्ग पर चलेगी पुरुषोतम एक्सप्रेस

12801 पुरी-नईदिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 16 से 26 जनवरी तक परिर्वितत मार्ग से चलेगी। पुरी स्टेशन से खुलने के बाद पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गोमो, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के बजाय मुरी, बड़काखाना, गड़वारोड, चुनार, होकर दिल्ली जाएगी वहीं ट्रेन नंबर 12802 नईदिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्य, गया, गोमो के बजाय चुनार, गड़वारोड़, बड़काखाना, मुरी होकर पुरी स्टेशन जाएगी।

chat bot
आपका साथी