गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस आज

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस को लेकर सभी गुरुद्वारों व विभिन्

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 01:11 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 01:11 AM (IST)
गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस आज

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस को लेकर सभी गुरुद्वारों व विभिन्न सिख संगठनों द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। जगह-जगह चना शर्बत के वितरण के लिए शामियाना लगा दिया गए हैं।

गुरुद्वारों में तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ की समाप्ति शुक्रवार को होगी। फिर कीर्तन दरबार का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद सभी गुरुद्वारों व शहर के चौक चौराहों पर छबील लगाकर राहगीरों व संगत के बीच चना-शर्बत का वितरण किया जायेगा।

जानकारों की मानें तो एक एक छबील में करीब 10 से 12 ड्रम शर्बत व तीन क्विंटल चना का प्रसाद बनाया जाता है। साकची झंडा चौक पर देशी घी से बने कड़ा प्रसाद का वितरण किया जायेगा। इसके अलावा कई गुरुद्वारों में लंगर की व्यवस्था की गई है।

-------------

चौक चौराहों पर लगेगी छबील

गुरू अर्जुन देव जी महाराज की शहीदी दिवस पर चौक चौराहों पर छबील लगाकर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा चना व शर्बत का वितरण किया जायेगा। इस दिन सिख व गैर सिख श्रद्धा भाव से छबील लगाकर राहगीरों के बीच चना व शर्बत का वितरण करेंगे।

chat bot
आपका साथी