केएमपीएम की समस्या का नहीं निकला समाधान

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज की संबद्धता समाप्त होने के कार

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 01:06 AM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 01:06 AM (IST)
केएमपीएम की समस्या का नहीं निकला समाधान

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज की संबद्धता समाप्त होने के कारण छात्रों का भविष्य अधर में पड़ने के मामले में फिलहाल कोई समाधान निकलता नजर नहीं आ रहा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जहां मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कॉलेज को स्थायी संबद्धता दिए जाने की मांग की है वहीं छात्र-छात्रा व अभिभावकों ने भविष्य से खिलवाड़ करने का इल्जाम लगाते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मुख्यमंत्री रघुवर दास को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज विगत कई वर्षो से शहर की एक बड़ी आबादी को शिक्षित करता रहा है। कॉलेज के पास बड़ा परिसर, पर्याप्त शिक्षक, सभी आवश्यक संसाधन हैं। इसके बावजूद झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से इस विद्यालय को स्थायी संबद्धता नहीं दी गई है। 800 से अधिक छात्र-छात्राएं 11वीं की परीक्षा से वंचित हो रहे हैं। छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कॉलेज को स्थायी संबद्धता प्रदान की जाए। ऐसा नहीं होने पर अभाविप आंदोलन को बाध्य होगी। उधर जमशेदपुर अभिभावक संघ केएमपीएम के अभिभावकों के साथ लगातार संपर्क में है। संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश ने बताया कि छात्रों के भविष्य की सुरक्षा के लिए आंदोलनात्मक रुख अख्तियार किया जाएगा। कॉलेज के अभिभावकों के साथ वे लगातार संपर्क में हैं और शीघ्र ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

chat bot
आपका साथी