हिल टॉप में सस्वर कविता पाठ

जमशेदपुर : टेल्को स्थित हिल टॉप स्कूल में शनिवार को सस्वर कविता पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें एलकेज

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 01:03 AM (IST)
हिल टॉप में सस्वर कविता पाठ

जमशेदपुर : टेल्को स्थित हिल टॉप स्कूल में शनिवार को सस्वर कविता पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें एलकेजी से लेकर कथा चतुर्थ के छात्रों ने हिस्सा लिया। ¨हदी व अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता में विजयी कक्षा के छात्रों का उत्साहव‌र्द्धन भी किया। एक कक्षा में चार सेक्शन थे, उसमें प्रथम व द्वितीय का चयन किया गया। अंग्रेजी में द व‌र्ल्ड इस ऑवर्स, माई इमेजीनेशन, द कैटरपिलर एंड द बटरफ्लाई, ओंस एन एलीफेंट हैड ए कोल्ड, मदर्स टियर्स, तो ¨हदी में पूंछ और मूंछ, प्रकृति की सुंदरता, सोने का अंडा, हमारा प्यारा भारत व हंसो तो साथ हंसेगी दुनिया..का सस्वर पाठ करना था। इसमें एलकेजी कक्षा में अंग्रेजी में एलकेजी डी सेक्शन तो ¨हदी में सी,यूकेजी में अंग्रेजी में डी व ¨हदी में बी, वर्ग वन में अंग्रेजी में सी व ¨हदी में भी सी सेक्शन अव्वल रहा। वहीं कथा टू में अंग्रेजी में सी व ¨हदी में ए, थ्री में अंग्रेजी में ए व ¨हदी में भी ए व चतुर्थ कक्षा में अंग्रेजी में डी व ¨हदी में बी ग्रुप अव्वल रहा।

------------

निशा बन वीमेंस कॉलेज की बीएड टॉपर

सिदगोड़ा निवासी निशा श्रीवास्तव बीएड सत्र 2013-14 की वार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक 80.6 फीसद अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बनी है। बीते दिनों कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर परिणामों को चस्पाया गया था। इंटक नेता संजीव श्रीवास्तव की धर्मपत्नी निशा अपने बेहतर प्रदर्शन का श्रेय गुरुजनों के साथ-साथ अपने परिवारवालों को दे रही। ये आगे चलकर शिक्षा क्षेत्र में अपना नाम रौशन करना चाहती है। कॉलेज की बीएड में कुल 200 सीटें है, निशा बॉयोलॉजी साइंस से बीएड किया है।

chat bot
आपका साथी