24 से बस-ऑटो का परिचालन बाधित करेगी भाजपा

जमशेदपुर : भाजपा नेता गणेश सोलंकी की अध्यक्षता में एक बैठक टेल्को प्लाजा मार्केट में हुई, जिसमें सर्

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 01:09 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 01:09 AM (IST)
24 से बस-ऑटो का परिचालन बाधित करेगी भाजपा

जमशेदपुर : भाजपा नेता गणेश सोलंकी की अध्यक्षता में एक बैठक टेल्को प्लाजा मार्केट में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 23 दिसंबर तक जमशेदपुर में ऑटो-बस के भाड़े में कमी नहीं की गई तो 24 दिसंबर से भाजपा घोड़ाबाधा मंडल द्वारा खड़ंगाझार बस स्टैंड से चलने वाली बसों का चक्का जाम किया जाएगा। किराया कम किए जाने तक टेम्पो एवं मालवाहक गाड़ियों के परिचालन को भी बाधित रखा जाएगा। बैठक में जिला पार्षद सह भाजपा नेता गणेश सोलंकी ने कहा की केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमत घटा कर आम नागरिकों को सुविधा उपलब्ध करा रही है किन्तु जमशेदपुर जिला-प्रशासन एवं बस-ऑटो एसोसिएशन की मनमानी एवं संवेदनशून्य रवैये के कारण जनता को अब तक पूर्व के ही भाड़े चुकाने पड़ रहे हैं। भाजपा घोड़ाबाधा मंडल यह चेतावनी देती है की यदि समय रहते जिला-प्रशासन इस गंभीर समस्या से आम जनता को निजात नहीं दिलाती है तो भाजपाई सड़क पर उतर कर जोरदार आदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। बैठक में भाजपा नेता अनिल श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह जीतू, अमित कुमार शर्मा, जितेंद्र राय, दीपक महतो, सोनू खान, आशीष पाल, विद्युत प्रामाणिक, नीरज शर्मा, शशिकात कुमार, कुमारेश उपाध्याय, हरदीप सिंह, मनीष तिवारी, विनोद प्रसाद, पंकज मिश्रा, अंकित आनंद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी