पुत्र की मौत का रहस्य जानना चाहते माता-पिता

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के लौंगटौंग बस्ती निवासी सुजीत कुमार की बीते दो

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 01:06 AM (IST)
पुत्र की मौत का रहस्य जानना चाहते माता-पिता

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के लौंगटौंग बस्ती निवासी सुजीत कुमार की बीते दो सितंबर को मौत हो गई थी। उसकी मौत कैसे और किस परिस्थिति में हुई, इसका खुलासा अब तक पुलिस नहीं कर पाई है। न्याय की मांग को लेकर उसकी मां और पिता बिहारी सिंह ने नगर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी-सिटी) केएन चौधरी से उनके कार्यालय में शुक्रवार को मुलाकात की। लिखित शिकायत करते हुए कहा कि पुत्र की मौत का खुलासा पुलिस जांच कर किया जाए। आरोप लगाया कि उनके पुत्र सुजीत की हत्या का गई है और उसे उसी की पत्नी पिंकी राय व उसके परिवार वालों ने साजिश के तहत जहर देकर मारा। बताते चलें कि पिंकी का परिवार आदित्यपुर एनआइटी क्षेत्र का रहने वाला है। बताया गया कि सुजीत एआइजी का अभिकर्ता था। 23 मई 2014 को सुजीत की शादी पिंकी राय के साथ हुई थी। आरोप लगाया कि विवाह के बाद से ही बहू हमेशा किसी दूसरे से मोबाइल पर बातचीत करती थी। जिसका वे लोग विरोध करते थे। विवाह के चार माह बाद ही पुत्र की रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई। जबकि पुत्र कोई नशा भी नहीं करता था। पुत्र की मौत के बाद बहू सारा सामान लेकर चली गई। पुत्र की अंत्येष्टि में उसके ससुराल पक्ष का कोई भी शामिल तक नहीं हुआ। शव के पोस्टमार्टम के दरम्यान जांच को बिसरा सुरक्षित रखा गया पर अब इसे जांच को नही भेजा गया। डीएसपी ने बताया कि बिसरा जांच के लिए अवश्य भेजा गया होगा। शिकायत पत्र की कॉपी जिले के उपायुक्त को दी गई है।

chat bot
आपका साथी