बापा की जयंती समारोह में रास गरबा की धूम

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के गुजराती सनातन समाज में गुरुवार को संत शिरोमणी भक्त जलाराम ब

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:00 AM (IST)
बापा की जयंती समारोह में रास गरबा की धूम

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के गुजराती सनातन समाज में गुरुवार को संत शिरोमणी भक्त जलाराम बापा की 215वीं जयंती धूम से मनाई गई। इस मौके पर शाम पांच बजे बापा की पूजा अर्चना के बाद एक घंटे तक भजन और रास गरबा नृत्य भी हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि अरविंद अमीन और विशेष अतिथि राजेश कमानी व तरुबेन कमानी थे। सुबह साढ़े छह बजे भव्य नगर संकीर्तन में 300 कुमारियां सिर पर कलश लिए पारंपरिक वेषभूषा में कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थीं। साथ में बालक व बालिकाएं जलाराम बापा और बीरबाई बन कर चल रहे थे। जलाराम मंडली के साथ युवाओं ने ढाकी पर नृत्य किया।

--------------

आरती थाली में संगीता पटेल अव्वल

इस मौके पर गुजराती सनातन समाज में प्रतियोगिताएं भी हुई। आरती थाली प्रतियोगिता में संगीता पटेल को पहला, प्रेरणा ठक्कर को दूसरा और दीपिका राच्छ को तीसरा इनाम मिला। नारदमुनि स्केच श्रृंगार में पूनम दोषी व कशिश दोषी को पहला, सोनल राठौड़ व प्रिया राठौड़ को दूसरा और नीना शाह व चंादनी मेहता को तीसरा स्थान मिला। चित्रांकन में कोमल बड़ोदरिया और रंग भरो प्रतियोगिता में सिया शाह ने बाजी मारी।

chat bot
आपका साथी