जमशेदपुर रिसर्च रिव्यू अब ऑनलाइन

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : जमशेदपुर से प्रकाशित होनेवाले त्रैमासिक अंतरराष्ट्रीय जर्नल 'जमशेदपुर रि

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 01:08 AM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 01:08 AM (IST)
जमशेदपुर रिसर्च रिव्यू अब ऑनलाइन

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : जमशेदपुर से प्रकाशित होनेवाले त्रैमासिक अंतरराष्ट्रीय जर्नल 'जमशेदपुर रिसर्च रिव्यू' के आठवें संस्करण का ऑनलाइन एडिशन जारी किया गया है। यह जानकारी जमशेदपुर रिसर्च रिव्यू के क्रिएटिव एडिटर सी कृष्ण कुमार ने दी।

जर्नल के संपादक डॉ. मिथिलेश कुमार चौबे ने बताया कि जमशेदपुर रिसर्च रिव्यू को आइएसएसएन व आरएनआइ नंबर मिला हुआ है। वॉल्यूम टू के 11वें संस्करण के लिए अब तैयारी चल रही है। शोधार्थियों व अन्य लेखकों से उनके लेख आमंत्रित किए गए हैं। अंग्रेजी में प्रकाशित होनेवाले इस जर्नल का उद्देश्य शोध छात्रों, शिक्षाविद और लेखकों को उनके ओरिजिनल शोधपत्र व लेख प्रकाशित करने का अवसर प्रदान करना है। जर्नल का प्रकाशन ज्ञान ज्योति एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन की ओर से किया जाता है। ऑनलाइन संस्करण जारी होने के बाद इसका व्यापक स्वरूप सामने आया है जिससे शोध छात्र व अन्य लेखकों को काफी सहूलियत हो रही है।

chat bot
आपका साथी