मौजूदा सरकार को गरीबों की चिंता : सुदर्शन भगत

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : आज पूरे देश में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के माध्यम से पेंशनधारकों को स

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 03:28 AM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 01:04 AM (IST)
मौजूदा सरकार को गरीबों की चिंता : सुदर्शन भगत

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : आज पूरे देश में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के माध्यम से पेंशनधारकों को सम्मानित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को न्यूनतम पेंशन राशि एक हजार रुपये करने की घोषणा की थी, जो एक सितंबर से लागू भी हो गया। दरअसल, मौजूदा केंद्र सरकार को गरीबों की बहुत ज्यादा चिंता है, लिहाजा आगे भी बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी। ये बातें केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने मंगलवार को कहीं।

केंद्रीय भविष्य निधि संगठन द्वारा मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल प्रेक्षागृह में हुए कार्यक्रम में पेंशनधारकों को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना से देश में 32 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं, जबकि जमशेदपुर कार्यालय से 15,000 को लाभ मिलेगा। न्यूनतम पेंशन की राशि एक अक्टूबर को ही बैंक खाते में चली जाएगी। भगत ने इस बात पर खुशी जतायी कि इसी शहर में उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना का भी शुभारंभ किया था। उन्होंने पेंशनधारकों से कहा कि देश के निर्माण में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी सरकार यह राशि 2000 रुपये तक बढ़ा देगी। वे शहरवासियों की भावना से श्रम मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी अवगत करा देंगे।

इससे पूर्व भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयनारायण शर्मा ने न्यूनतम राशि एक हजार रुपये को कम से कम तीन हजार रुपये करने की मांग रखी, तो सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के अंतिम व्यक्ति के सिर पर छत और शरीर पर वस्त्र देखने की मंशा से काम कर रहे हैं। समारोह को पूर्व विधायक सरयू राय ने भी संबोधित किया, जबकि स्वागत भाषण क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त (फरीदाबाद-हरियाणा) कुमार रोहित व धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त (कोल्हान) जयकुमार ने किया।

-----------

..और रूठ गई राधा सांडिल

जमशेदपुर : एमएनपीएस में आयोजित कार्यक्रम में आदित्यपुर नगर पर्षद की अध्यक्ष राधा सांडिल रूठ गई। दरअसल, शुरुआत में उन्हें मंच पर आसीन किया गया। वह सुदर्शन भगत के बगल में बैठीं। इसी बीच वहां सांसद विद्युत वरण महतो के साथ पूर्व विधायक सरयू राय भी पहुंच गए। कुर्सियां कम पड़ने से उन्हें आयोजकों ने नीचे बैठने को कह दिया। वह भी दर्शक दीर्घा में आदित्यपुर नगर पर्षद के उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव के बगल में बैठ गई। इसके बाद केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने उन्हें इशारे से बुलाया, तो राधा ने मना कर दिया। इसके बाद सांसद विद्युत वरण महतो और अंत में भाजपा के महानगर अध्यक्ष नंदजी प्रसाद भी राधा सांडिल को मनाने आए, लेकिन वह अंत तक दर्शक दीर्घा में ही बैठी रहीं।

chat bot
आपका साथी