बैठक में उठा अस्थायी कर्मियों का मामला

By Edited By: Publish:Mon, 22 Sep 2014 01:42 AM (IST) Updated:Mon, 22 Sep 2014 01:42 AM (IST)
बैठक में उठा अस्थायी कर्मियों का मामला

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स व टीएमएल ड्राइव लाइंस अस्थायी कर्मचारी यूनियन की बैठक रविवार को एके पांडेय के बिरसानगर स्थित आवासीय कार्यालय पर हुई, जिसमें अस्थायी कर्मियों के दो बिंदुओं को गंभीरता से उठाया गया। पांडेय ने अस्थायी कर्मियों के संबंध में बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में मात्र 8.33 फीसद ही बोनस मिला है। अस्थायी कर्मियों के मूल वेतन में 2500 रुपए की कमी है, उसका क्या आधार है। बताया कि वर्ष 2012-13 के बोनस व 2013-16 के लिए किए गए वेतन समझौते की विसंगतियों का मामला श्रम मंत्री के पास उठाया गया था। जिसके आलोक में 5 दिसंबर 13 को बैठक आहूत हुई थी, जिसमें संयुक्त श्रमायुक्त ने उप श्रमायुक्त को मामले में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। इस पर संज्ञान लेते हुए श्रमायुक्त ने भी आगे की कार्रवाई हेतु निर्देश दिया है। पांडेय ने बताया कि कर्मियों के पिछले मामले का समाधान नहीं हो सका है, फिर इधर अस्थायी कर्मियों का नया मुद्दा भी गंभीर है।

chat bot
आपका साथी