कर्मचारी भविष्य निधि में हिंदी पखवाड़ा आयोजित

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 01:11 AM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 01:11 AM (IST)
कर्मचारी भविष्य निधि में हिंदी पखवाड़ा आयोजित

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, जमशेदपुर में एक से 15 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। पखवाड़ा के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ. नर्मदेश्वर पांडेय (मानद महासचिव, सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन) मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में अंग्रेजी का प्रयोग 15 वर्ष के लिए ही रखा गया था, लेकिन इसका प्रयोग अनवरत जारी रहा। क्षेत्रीय आयुक्त जय कुमार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में हो रहे बदलाव तथा कार्यालय में राजभाषा प्रयोग पर चर्चा की। पखवाड़ा के दौरान हिंदी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दांडिक हर्जाना अनुभाग को अंतर अनुभागीय शील्ड प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया। श्रुत लेखन में दीपक मुखी, शांतनु कुमार, घासीराम मुर्मू को सम्मान मिला। विचार प्रतियोगिता में प्रभाष कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह तथा विवेक कुमार अव्वल रहे। हिंदी निबंध प्रतियोगिता में शचीन्द्र कुमार, स्मिता कुमारी, सुमित सिन्हा, हिंदी टिप्पण-आलेखन में शचीन्द्र कुमार, श्रवण कुमार व अजय कुमार अव्वल रहे। कार्यक्रम में पीके पांडेय, आरएन सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी