चिन्मया में मुस्कान ने किया पौधारोपण

By Edited By: Publish:Sat, 23 Aug 2014 01:09 AM (IST) Updated:Sat, 23 Aug 2014 01:09 AM (IST)
चिन्मया में मुस्कान ने किया पौधारोपण

ट्रैक में 21 नंदा 501-मुस्कान

-------------

जमशेदपुर : सामाजिक संस्था मुस्कान की ओर से टेल्को विद्या भारती चिन्मया स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। मौके पर विद्यालय कमेटी के सचिव विष्णुचंद दीक्षित व विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल प्राचार्य विपिन शर्मा उपस्थित थी। दीक्षित ने संस्थान के का र्यो की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण सरंक्षण के क्षेत्र में यह एक बेहतर प्रयास है। विपिन शर्मा ने वृक्षों की तुलना बच्चों से करते हुए कहा कि पौधराोपण के बाद इसकी देखरेख काफी आवश्यक है। जब तक पौधे बड़े नहीं हो जाते हैं, हमें उस पर विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष एक संतान की तरह है। इस मौके पर विद्यालय कमेटी के कोषाध्यक्ष चंदन वर्मा, संस्था के बबलू चौबे, चंद्रकांत पांडेय व स्कूली बच्चे मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी