जापानी इंसेफलाइटिस के बढ़ रहे मरीज

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 01:34 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 01:34 AM (IST)
जापानी इंसेफलाइटिस के बढ़ रहे मरीज

संवाद सहयोगी, जमशेदपुर : शहर में जापानी इंसेफलाइटिस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (एमजीएम) अस्पताल से दो पीड़ितों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग भेजा गया है। मलेरिया पदाधिकारी डॉ. बीबी टोपनो ने बताया कि बरसाती बीमारियों से निपटने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि जापानी इंसेफलाइटिस, चिकेनगुनिया, डेंगू, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों पर असानी से काबू पाया जा सके।

---------------------

बुखार होने पर बच्चे को दिखाएं चिकित्सक से

एमजीएम अस्पताल के चिकित्सक डॉ. केके चौधरी ने बताया कि बरसात के दिनों में बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। एमजीएम अस्पताल का आंकड़ा देखा जाए तो इन दिनों डायरिया, बुखार, दस्त से संबंधित पीड़ितों में तेजी से इजाफा हुआ है। डॉ. केके चौधरी ने बताया कि बच्चे को तेज बुखार, शरीर में ऐंठन जैसे लक्षण दिखे तो इसे नजर अंदाज न करें। तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। क्योंकि शहर में इंसेफलाइटिस पीड़ित मिलने लगे हैं। इसके साथ ही डायरिया,मलेरिया व ब्रेन मलेरिया के भी पीड़ित भी बढ़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी