बीए इंजीनियरिंग कॉलेज व सेंट जोसेफ अस्पताल के बीच एमओयू

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 01:00 AM (IST)
बीए इंजीनियरिंग कॉलेज व सेंट जोसेफ अस्पताल के बीच एमओयू

जमशेदपुर : बिहार एसोसिएशन की इकाई गुठिया स्थित बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी व भिलाई पहाड़ी स्थित सेंट जोसेफ अस्पताल के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। दोनों के बीच हुए समझौते के तहत बीए इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में रहनेवाले छात्रों को अस्पताल की ओर से सब्सीडाइज्ड इनडोर ट्रीटमेंट व निश्शुल्क आउटडोर ट्रीटमेंट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा एकमुश्त 50 रुपये शुल्क पर एक साल के लिए उपलब्ध कराई गई है। सेंट जोसेफ अस्पताल की ओर से कॉलेज परिसर में प्रतिमाह मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। मेडिकल कैंप में कॉलेज के आसपास व गुठिया के गरीब ग्रामीणों को सुविधा दी जाएगी। मेडिकल कैंप का पूरा खर्च बिहार एसोसिएशन की ओर से वहन किया जाएगा। एमओयू पर बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी के प्राचार्य डॉ. अभिजीत मित्रा व सेंट जोसेफ अस्पताल के निदेशक फादर जॉर्ज ने हस्ताक्षर किए। यह जानकारी बीएसीइटी के प्रशासनिक अधिकारी पी रामदास ने दी।

chat bot
आपका साथी