सबला बनी नारी, दिखाई सियासी ताकत

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 01:01 AM (IST)
सबला बनी नारी, दिखाई सियासी ताकत

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : आधी आबादी वाकई जाग उठी है। उसने जमशेदपुर संसदीय सीट पर बंपर मतदान किया है। इस कदर रिकार्ड मतदान कर नारियों ने संकेत दिया है कि अब वह अबला नहीं सबला बन चुकी हैं और सियासत की बिसात पर उलटफेर करने की ताकत भी रखती हैं।

17 अप्रैल को मतदान का जादू महिलाओं के भी सिर चढ़ कर बोला। वोटिंग के मामले में महिलाएं पुरुषों के मुकाबले महज 2.51 फीसद ही पीछे रहीं। यही नहीं, बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में तो उन्होंने पुरुषों को भी मात दे दी। शहर में महिलाओं का प्रतिशत बढ़ने के पीछे भी स्वीप की कहानी है। वोटर लिस्ट में महिलाओं के नाम बढ़ाने की खातिर आंगनबाड़ी सेविकाओं को लगाया गया था और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी आंगनबाड़ी सेविकाओं समेत जल सहिया को लगाया गया था।

---

महिला वोटिंग प्रतिशत----65.09 फीसद

कुल महिला वोटर----- 769745

कुल महिला वोटर ने किया मतदान----501033

--------------------

पुरुष वोटिंग प्रतिशत------67.60 फीसद

कुल पुरुष वोटर------810924

कुल पुरुषों ने किया मतदान--548189

------------------

----------------------

कहां कितनों ने डाले वोट

स्त्री पुरुष

बहरागोड़ा 77973 79467

घाटशिला 76212 77840

पोटका 90323 94120

जुगसलाई 99514 109113

जमशेदपुर पू 75483 89955

जमशेदपुर प. 81528 97694

कुल 501033 548189

------------------------

कहां कितने प्रतिशत महिला वोटिंग

महिला पुरुष

बहरागोड़ा 74.86 74.26

घाटशिला 66.82 67.68

पोटका 68.04 70.91

जुगसलाई 68.82 71.73

जमशेदपुर पू. 59.04 63.67

जमशेदपुर प. 55.72 69.02

कुल प्रतिशत 65.09 67.60

----

chat bot
आपका साथी