को-ऑपरेटिव कॉलेज में सेमिनार

By Edited By: Publish:Sun, 09 Mar 2014 02:31 AM (IST) Updated:Sun, 09 Mar 2014 05:15 AM (IST)
को-ऑपरेटिव कॉलेज में सेमिनार

जमशेदपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक सेमिनार का आयोजन को-ऑपरेटिव कॉलेज में हुआ। इसमें एनएसएस के कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो. दारा सिंह गुप्ता ने कहा कि आज की परिस्थिति में महिलाओं की स्थिति पहले से बेहतर हुई है। शिक्षा के क्षेत्र में भी महिलाएं आगे आकर देश को संवारने में लगी हुई है। महिला सिर्फ गृहणी ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी ख्यातिलब्ध है। एनएसएस के आसीफ अली, अतुल, सुकेंदु, प्रेरणा कुमारी, अलका आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वहीं अंत में एक रैली का आयोजन भी बेल्डीह ग्रमा में किया गया। जिसमें नारी उत्थान के लिए नारा दिया गया।

---------

वीमेंस कॉलेज में महिला दिवस समारोह

महिला दिवस के मौके पर वीमेंस कॉलेज के पत्रकारिता विभाग की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बतौर मुख्य वक्ता डा. नुपुर पालित व डा. मुदिता चंद्रा व समस्त शिक्षक उपस्थित थे।

कार्यक्रम में रंगोली, मंहदी, स्लोगन, कोलाज, कविता पाठ, वाद-विवाद, डांस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित किएगए। निर्णायक मंडली में डा.नुपुर पालित, डा. के अन्नपूर्णा, मुदिता चंद्रा, सुतपा, पुष्पा कुमार, डा. अर्चना आदिशामिल थी।

chat bot
आपका साथी