सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत

- एनएच दो बच्छई मोड़ पर गिरी मिट्टी बनी मौत का कारण थाने में दिया गया आवेदन संवाद सूत्र च

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 06:13 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत
सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत

- एनएच दो बच्छई मोड़ पर गिरी मिट्टी बनी मौत का कारण, थाने में दिया गया आवेदन संवाद सूत्र चौपारण: जीटी रोड सिघरावा बच्छई मोड़ के समीप सोमवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक रिश्ते में चाचा भतीजा थे, जिनकी पहचान चयकला पंचायत के ग्राम चयखुर्द निवासी मो मुस्तगीरउद्दीन 38 वर्ष और 17 वर्षीय मो खुर्शीद के रूप की गई। इधर, इस दुर्घटना के लिए मृतक के परिजनों ने सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही को जिम्मेवार माना है। परिजनों का आरोप है कि एनएच दो पर सिक्स लेन निर्माण में अंडरग्राउंड पास निर्माण कार्य के लिए संवेदक द्वारा खुदाई के बाद निकाले गए आधे से अधिक मिंट्टी को सड़क पर गिरा कर अतिक्रमण किया गया है। इससे आवाजाही के दौरान लोगों को परेशानी होती है। इस मामले को लेकर परिजनों ने निर्माण कंपनी के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। ओवर टेक करने के क्रम में हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक संख्या जे एच 02 बीए 8863 पर सवार ये दोनों बरही की ओर से आ रहे थे। इनके ठीक आगे एक ट्रेलर चल रहा था। जैसे ही ये ट्रेलर के बिल्कुल नजदीक पहुंचे। ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश करने लगे। लेकिन ओवर टेक करने के दौरान एनएच दो पर मिट्टी रहने के कारण वाहन के टायर फिसल गए और वे ट्रेलर की चपेट में आ गए। इसके बाद घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। इधर, घटना के बाद बच्छई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिरेन्द्र रजक ने प्रशासन को इसकी सूचना दी। फिर मृतक के परिजनों की घटना की सूचना दी गई। इस घटना के बाद प्रशासन के हर संभव मदद के भरोसे पर परिजनों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नौवीं का छात्र था खुर्शीद, मुस्तगीर के छह बच्चे

खुर्शीद मुनअम स्कूल में वर्ग 9 का छात्र था। वहीं 38 वर्षीय मृतक मुस्तगीरउद्दीन के छह बच्चे हैं। इनमें चार बेटियां और दो बेटे हैं। वह अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था। उसके चले जाने से अब परिवार का कोई सहारा नहीं रहा। इस परिवार में एक माह पूर्व भी एक हादसा हो चुका है। जिसमें घर के एक लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

chat bot
आपका साथी