फिर मिले 2 संक्रमित , आंकड़ा पहुंचा 3970

जासं हजारीबाग जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब पहले की अपेक्षा कमी आई है। गुरु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:58 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:58 PM (IST)
फिर मिले 2 संक्रमित , आंकड़ा पहुंचा 3970
फिर मिले 2 संक्रमित , आंकड़ा पहुंचा 3970

जासं, हजारीबाग : जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब पहले की अपेक्षा कमी आई है। गुरुवार को जिले के एसबीएमसीएच सहित विभिन्न प्रखंडों में रैपिड एंटी जेन किट की सहायता से 756 संदिग्धों की जांच की गई। जांच के बाद मात्र दो लोगों के संक्रमण की पुष्टि की गई। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 3970 पर पहुंच गया है। हालांकि अब तक 3765 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं। जबकि 27 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को रैपिड एंटी जेन किट की सहायता से एसबीएमसीएच में 8 संदिग्धों की जांच में 2 लोगों के संक्रमण की पुष्टि की गई। जबकि बड़कागांव में 119, चौपारण में 181, बरकट्ठा 123, शहरी क्षेत्र में 2, केरेडारी में 52 , चुरचू में 28, बरही में 68 , इचाक में 21 , कटकमसांडी में 125 एवं सदर प्रखंड में 29 संदिग्धों की जांच में किसी भी व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई। संक्रमितों की सूचना मिलने के बाद सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया।

chat bot
आपका साथी