समाजसेवी केदार साव को दी श्रद्धांजलि

केरेडारी : प्रखंड के अति विख्यात समाजसेवी रहे स्व. केदार साव की 11 वीं पुण्यतिथि पर प्रखंड के सैकड़ों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 08:03 PM (IST)
समाजसेवी केदार साव को दी श्रद्धांजलि
समाजसेवी केदार साव को दी श्रद्धांजलि

केरेडारी : प्रखंड के अति विख्यात समाजसेवी रहे स्व. केदार साव की 11 वीं पुण्यतिथि पर प्रखंड के सैकड़ों बुद्धिजीवियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि स्व. साव के सपने को पूरा करेंगे और पहरा गांव को एक आदर्श गांव के रूप में स्थापित करेंगे, जो पूरे प्रखंड के लिए भी आदर्श होगा।

बताया जाता है कि आज से 11 वर्ष पूर्व स्व केदार साव की लगातार बढती लोकप्रियता को देखते हुए उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से केरेडारीप्रखंड में एक अच्छा और सुलझा हुआ समाजसेवी की कमी लोगों को लगातार महसूस हो रही है। यहीं कारण है कि लोग आज भी स्व साव की पुण्यतिथि पर उमड़ पड़ते हैं। मौके पर निरंजन साव, मोहन साव, दशरथ साव, राजेंद्र साव, तेजू साव, नारायण साव, बनवारी साव, सुरेश साव, महादेव साव, महेंद्र साव, पत्नी मासो पुतेर, बेटी सोनी, रेश्मी, सीमा, सुभाष देवी समेत सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी