15 लाख का इनामी उग्रवादी कोहराम धराया, 19 लाख बरामद

हजारीबाग : चतरा, हजारीबाग, पलामू, लातेहार, गया, कोडरमा व रांची सहित कई अन्य जिलों में दर्जनों हत्या,

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 06:50 PM (IST)
15 लाख का इनामी उग्रवादी कोहराम धराया, 19 लाख बरामद
15 लाख का इनामी उग्रवादी कोहराम धराया, 19 लाख बरामद

हजारीबाग : चतरा, हजारीबाग, पलामू, लातेहार, गया, कोडरमा व रांची सहित कई अन्य जिलों में दर्जनों हत्या, लेवी, अपहरण, रंगदारी जैसे मामलों में फरार चल रहे तृतीय प्रतुस्ती कमेटी (टीपीसी) के द्वितीय सुप्रीमो कोहराम गंझू पकड़ा गया है। कटकमदाग पुलिस ने उसे थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी स्थित एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया है। 15 लाख के इनामी उग्रवादी के पास से पुलिस ने 19 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। कोहराम आधा दर्जन नामों से विभिन्न घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश था। टंडवा कोल ब्लाक में लेवी व रंगदारी को लेकर वह पिछले एक वर्ष से एनआइए के रडार पर चल रहा था। क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के विरुद्ध पुलिस ने अबतक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई की है। एसपी चतरा एसपी अखिलेश वी वारियर की सूचना पर पुलिस ने उसे बुधवार देर रात गिरफ्तार की। गिरफ्तारी के बाद उसके घर के अलावा कई अन्य जगहों पर पूरे दिन तलाशी अभियान चलाती रही। इस दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में नगदी, लेन देन की सूची, कारोबार संचालित करने वाले सदस्य, संपति सहित टंडवा थाना क्षेत्र में संचालित मगध व आम्रपाली समेत अन्य कोल परियोजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र मिलने की सूचना है। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। कोहराम की गिरफ्तारी से टीएसपीसी संगठन के अलावा संगठन से जुड़े सफेदपोशों में हड़कंप मच गया है। पुलिस किसी गुप्त स्थान पर रखकर कोहराम से पूछताछ कर रही है।

माओवादी रीजनल कमांडर सर्वजीत का साला गिरफ्तार

संवाद सूत्र, कुंदा : चतरा पुलिस ने भाकपा माओवादी उग्रवादियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार रीजनल कमेटी के सदस्य नवीन उर्फ सर्वजीत यादव के साला राजू उर्फ राजेश यादव को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। राजेश यादव के विरूद्ध चतरा एवं लातेहार जिले के विभिन्न थानों में कई मामले लंबित है। इतना ही नहीं रीजनल कमेटी के सदस्य द्वारा वसूली गई लेवी से राजू ने अकूत संपति भी अर्जित की है। कुंदा थाना के ¨हदिया कला निवासी राजू यादव को पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी।

chat bot
आपका साथी