चोरी के आरोप में तीन नाबालिग धराए

बरही पुलिस ने चोरी के आरोप में कोनरा हुसैन नगर के तीन नाबालिग बच्चो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 07:53 PM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 07:53 PM (IST)
चोरी के आरोप में तीन नाबालिग धराए
चोरी के आरोप में तीन नाबालिग धराए

संवाद सूत्र, बरही : बरही पुलिस ने चोरी के आरोप में कोनरा, हुसैन नगर के तीन नाबालिग बच्चों को पकड़ कर हजारीबाग बाल सुधार गृह भेजा है। बताया जाता है कि पिछले 23 अक्टूबर की शाम में बरही न्यू कॉलोनी निवासी चिकित्सक महादेव मेहता के आवास (शीला महिका) में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसमें करीब डेढ़ लाख की ज्वेलरी और नगद की चोरी हुई। चोरी की घटना के बाबत चिकित्सक महादेव मेहता ने बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया था। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि न्यू कॉलोनी व साधनापूरी में इसके पहले भी हाल ही दिनों में चोरी की अन्य दो घटना भी हुई है। पुलिस मामले की पूरी गंभीरता के साथ छानबीन में जुड़ गई। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों नाबालिग हैं। तीनों बच्चों ने चोरी करने की बात को स्वीकार किया है, उनके पास से चोरी की चांदी का एक जोड़ा पायल, एक जोड़ा बाली व चांदी की एक सिकरी बरामद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन जारी रखा है।

chat bot
आपका साथी