चिरुडीह गोलीकांडः विधायक निर्मला देवी व पुत्र ने किया सरेंडर

बड़कागांव की विधायक निर्मला देवी पर हिंसा फैलाने और सरकारी काम में बाधा को आरोप है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 12:39 PM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 04:59 PM (IST)
चिरुडीह गोलीकांडः विधायक निर्मला देवी व पुत्र ने किया सरेंडर
चिरुडीह गोलीकांडः विधायक निर्मला देवी व पुत्र ने किया सरेंडर

हजारीबाग, जेएनएन। चिरुडीह गोलीकांड में बड़कागांव की विधायक निर्मला देवी और उनके पुत्र अंकित राज ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका रद होने के बाद सोमवार को हजारीबाग कोर्ट में सरेंडर क़र दिया है।

उन पर 2016 में कफन सत्याग्रह आंदोलन के दौरान हिंसा फैलाने और सरकारी काम में बाधा को आरोप है। इस मामले वे हाईकोर्ट से जमानत पर थी। इसे लेकर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। 

निर्मला देवी झारखंड की बड़कागांव सीट से इंडियन नेशनल कांग्रेस की विधायक हैं। 2014 के चुनावों में उन्होंने आजसु पार्टी के उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी को 411 वोटों के अंतर से हराया था।

जानिए, क्या है मामला

अक्टूबर 2016 में बड़का गांव में एनटीपीसी के लिए जमीन अधिग्रहण मामले में पुलिस और ग्रामीणों की भिड़ंत हो गई थी। इसमें चार ग्रामीणों की मौत हुई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे, जिसमें दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। माइनिंग के कार्य को रोका गया था। 

यह भी पढ़ेंः ऐसा आंदोलन खड़ा करेंगे कि सरकार झुकने को हो मजबूरः अर्जुन मुंडा

यह भी पढ़ेंः कोई किसी से कमजोर नहीं, लेकिन बनी रहे राजनीतिक मर्यादाः रामकुमार पाहन

chat bot
आपका साथी