हजारीबाग में गिरा पूजा पंडाल, बाल-बाल बचे सिपाही और चालक

झारखंड के हजारीबाग में पूजा पंडाल गिरने से सिपाही और चालक बाल-बाल बच गए।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 29 Sep 2017 02:58 PM (IST) Updated:Fri, 29 Sep 2017 03:02 PM (IST)
हजारीबाग में गिरा पूजा पंडाल, बाल-बाल बचे सिपाही और चालक
हजारीबाग में गिरा पूजा पंडाल, बाल-बाल बचे सिपाही और चालक

हजारीबाग, जेएनएन। हजारीबाग में आज घाटो सेंट्रल साइड का पूजा पंडाल बारिश और तेज हवा के कारण अचानक गिर गया। पंडाल की चपेट में आने से वेस्ट बोकारो ओपी की बोलेरो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में तीन सिपाही और चालकं बाल-बाल बच गए। चारों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं, एक महिला और बच्चे को मामूली चोट आई है। यह पंडाल पांच लाख रुपये की लागत से हुआ था। 

वज्रपात से मजदूर का घर जला
हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखंड के केंदुआडीह के सरकारी भिठ्ठा में गुरुवार की शाम तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात से छत्रधारी साव का खपरैल का घर जल गया है।

खेती एवं मेहनत मजदूरी कर किसी तरह जीवनयापन कर रहे इस ग्रामीण का प्राकृतिक आपदा से घर छिन गया है। झाविमो ने ग्रामीण को घर बनाने के लिए तुरंत मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

मकान में आग 
हजारीबाग के बरही में शॉर्ट सर्किट से एक कच्चे मकान में आग लग गईl बरही बस स्टैंड के पास की घटना हैl

यह भी पढ़ेंः रांची के कोच अटेंडेंट ने महिला से की छेड़खानी, गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी