बच्चों को निष्ठापूर्वक दें ज्ञान शिक्षक

बड़कागांव : बड़कागांव स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में चार दिवसीय गैर आवासीय ज्ञ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 10:19 PM (IST)
बच्चों को निष्ठापूर्वक दें ज्ञान शिक्षक
बच्चों को निष्ठापूर्वक दें ज्ञान शिक्षक

बड़कागांव : बड़कागांव स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में चार दिवसीय गैर आवासीय ज्ञान सेतु कार्यशाला संपन्न हुई। यह कार्यशाला 20 से लेकर 23 जून तक चली।

इसका नेतृत्व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू ने किया। जबकि प्रशिक्षक देवकी महतो, रवि पाठक, बीपीओ अभय कुमार,बीआरपी धनंजय प्रसाद द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को गणित सीखने सिखाने, डिजिटल द्वारा पठन-पाठन एवं बायोमीट्रिक सिस्टम बताया गया। प्रशिक्षण के समापन समारोह में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षक शिक्षिकाएं निष्ठापूर्वक अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों को सही तरीके से ज्ञान देने के काम करें, क्योंकि विद्यार्थी ही हमारे देश का भविष्य हैं। इन नन्हें बालकों को गढ़ना शिक्षकों के हाथ में होता है। प्रशिक्षण में बायोमेट्रिक सिस्टम ई ब्लॉक मैने•ार प्रकाश कुमार द्वारा बताया गया। मौके पर होरम उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक प्रकाश महतो, आदर्श मध्य विद्यालय के शिक्षक मुनेश कुमार राम ,हीरामणि प्रसाद दांगी, संजय राम, नीलू कुमारी, निगार सुल्ताना, हुस्नेआरा, निधि कुमारी सिन्हा मोहगाई खुर्द उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद अरशद जमाल, बादम के जैलाल सगीर, कुमार सुनील विनोद कुमार, निरंजन राम, प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार राम ,राजेश रंजन गुप्ता, कौलेश्वर महतो,निकास रजवार, मुकेश कुमार, दिनेश कुमार राम, यदुवीर साव व आमिर सुहैल समेत कुल 70 शिक्षार्थियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी