व्याख्याता ने लगाया अपहरण कर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

एक कॉलेज के व्याख्याता का अपहरण कर अश्लील वीडियो बनाने और उनके

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 08:40 PM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2019 08:40 PM (IST)
व्याख्याता ने लगाया अपहरण कर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप
व्याख्याता ने लगाया अपहरण कर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

संवाद सूत्र, बड़कागांव : एक कॉलेज के व्याख्याता का अपहरण कर अश्लील वीडियो बनाने और उनके खाते से 1,65,000 निकासी करने का मामला बड़कागांव थाना में दर्ज किया गया है। घटना 17 दिसंबर की बताई जाती है। जानकारी के अनुसार प्रो. सुरेश प्रसाद दांगी ग्राम लबगा, थाना पतरातू जिला रामगढ़ निवासी हैं और वर्तमान में जुबली कॉलेज भुरकुंडा में कार्यरत हैं। प्रोफेसर सुरेश प्रसाद दांगी के आवेदन पर बड़कागांव थाना में गौतम कुमार कुशवाहा, नरेंद्र कुमार, पारस कुमार एवं धर्मेद्र कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आवेदन में कहा गया है कि वह 17 दिसंबर को भुरकुंडा से हरली जा रहे थे। इसी बीच मेरे मोबाइल पर किसी ने फोन कर पूछा कि आप कहां हैं। मैंने कहा हरली जा रहा हूं। इसके बाद जैसे ही मैं मलडी घाटी के नीचे आया कि वहां पर तीन मोटरसाइकिल के साथ एक आदमी खड़ा था उसने रुकने का इशारा किया। मैं जैसे ही रुका जंगल के अंदर से तीन अन्य आदमी आ गए और जबरन अपनी मोटरसाइकिल के बीच में बैठा छावनियां होते हुए बुढ़वा महादेव के जंगल ले गए। वहां ले जाकर मेरे साथ काफी मारपीट भी की गई। उन लोगों ने मुझसे मेरा खाता संख्या पूछा और रकम की जानकारी ली। वहां से एक लड़का मेरे भुरकुंडा स्थित आवास जाकर मेरा चेक बुक ले आया। उसके बाद चार पहिया वाहन रेनॉल्ट (जेएच 02 एजेड- 9707) में बैठाकर हजारीबाग होते हुए लच्छीपुर वैश्यालय ले गए। वहां सभी लोग एक कमरे में एक लड़की के साथ नंगा नृत्य करने लगे। मुझे भी जबरन लड़की के तरफ धकेल कर मेरा वीडियो बना लिया। सुबह चार बजे वहां से वापस हजारीबाग होते हुए बड़कागांव पहुंचे। बड़कागांव बैंक ऑफ इंडिया शाखा के पास गौतम कुमार कुशवाहा ने चेक बुक पर हस्ताक्षर करवाया। बाकी तीन लोग धर्मेद्र, नरेंद्र व पारस मुझे गाड़ी में ही लेकर ढेंगा स्थित एनटीपीसी के पुनर्वास कॉलोनी तरफ ले गए जहां सुनसान जगह पर रखा गया। मेरे अकाउंट से 1,65,000 की निकासी होने पर वहां से छोड़ दिया गया। वहां से मैं किसी प्रकार भुरकुंडा पहुंचा। उन लोगों ने मुझे काफी धमकी के साथ-साथ प्रताड़ित भी किया। एक कोर्ट एग्रीमेंट पेपर पर हस्ताक्षर भी करवा लिया। इस घटना से मैं 2 दिनों तक आहत रहा इसके बाद हिम्मत जुटाकर यह आवेदन दे रहा हूं। इस संबंध में थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो ने कहा कि मामला दर्ज कर ली गई है। छानबीन करते हुए आरोपितों की धरपकड़ के लिए छापामारी भी शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि उपयोग किया गया चार पहिया वाहन बरामद कर ली गई है जो पारस सोनी के नाम से रजिस्टर्ड है।

chat bot
आपका साथी