रूपेश व डेगन की हत्या में शामिल उग्रवादी धराया

कटकमसांडी : कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुसुंभा गांव के रूपेश यादव व डेगन तूरी हत्या मामले मे संलिप्त जे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 05:41 PM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 05:41 PM (IST)
रूपेश व डेगन की हत्या में शामिल उग्रवादी धराया
रूपेश व डेगन की हत्या में शामिल उग्रवादी धराया

कटकमसांडी : कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुसुंभा गांव के रूपेश यादव व डेगन तूरी हत्या मामले मे संलिप्त जेपीसी के सक्रिय सदस्य अरूण कुमार यादव को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी एएसपी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में कुसुंभा जंगल में चलाए गए एलआरपी अभियान के दौरान की गई। यह जानकारी पेलावल ओपी में प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी दिनेश कुमार यादव व पुलिस निरीक्षक खुर्शीद आलम ने पत्रकारों को दी। डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार उग्रवादी अरूण कुमार यादव कटकमदाग थाना कांड संख्या 150/16 और 13/16 में हत्या, आ‌र्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के मुख्य आरोपी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार के शाम को चलाए गए छापामारी दल में कटकमदाग थाना प्रभारी समीर तिर्की, सीआरपीएफ 22 के डिप्टी कमांडेंट मृत्युंजय कुमार, सहायक कमाडेंट अनु नेहवाल एवं सशस्त्र बल शामिल थे। डीएसपी दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार युवक अरूण यादव कुसुंभा निवासी पोखन यादव का पुत्र है और पिछले दिवाली में टीपीसी उग्रवादियों का सूचक बनकर कुसुंभा गांव में जुआ खेल रहे रूपेश यादव और डेगन तूरी के हत्या का मुख्य साजिशकर्ता था। गिरफ्तार युवक पूर्व से टीपीसी के संपर्क में था और लेवी वसूलने, कूरियर व इनफॉर्मर का काम करता था। उन्होंने पत्रकारों को यह भी बताया कि कुसुंभा में मारे गए रूपेश यादव और डेगन तूरी का संबंध टीपीसी से था। जेपीसी को शक था कि बादल की हत्या रूपेश यादव ने कराया था और डेगन तूरी टीपीसी सुप्रीमो राजेश गंझु का सहिया था। उन्होंने बताया कि अरूण यादव, दशरथ यादव, संजय महतो व बलजीत आदि जेपीसी उग्रवादियों के संपर्क में रहकर बड़े बड़े उग्रवादी वारदातों को अंजाम दे रहा था। उन्होंने बताया कि नाग जी और पुरूषोत्तम जी द्वारा परहरिया, गिरिडीह जंगल में छिपाए गए हथियारों को भी टपाने के फिराक में था। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान कई उग्रवादी घटनाओं को अंजाम देने व दिलाने की जानकारी दी है।

chat bot
आपका साथी