विधायक निर्मला देवी के खिलाफ गैर जमानती वारंट

पुलिस हिरासत से फरार चल रहीं विधायक निर्मला देवी के खिलाफ बड़कागांव पुलिस के आवेदन पर सोमवार को सिविल कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। एसडीजेएम ऋचा श्रीवास्तव के कोर्ट से वारंट जारी होते ही निर्मला देवी की तलाश और तेज कर दी गई है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 18 Oct 2016 06:14 AM (IST) Updated:Tue, 18 Oct 2016 06:18 AM (IST)
विधायक निर्मला देवी के खिलाफ गैर जमानती वारंट

जासं, हजारीबाग। पुलिस हिरासत से फरार चल रहीं विधायक निर्मला देवी के खिलाफ बड़कागांव पुलिस के आवेदन पर सोमवार को सिविल कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। एसडीजेएम ऋचा श्रीवास्तव के कोर्ट से वारंट जारी होते ही निर्मला देवी की तलाश और तेज कर दी गई है। वहीं सोमवार को ही विधायक निर्मला देवी के पति व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने उन्हें दोबारा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
विधायक निर्मला देवी मामले में एसपी भीमसेन टुटी ने बताया कि वारंट बड़कागांव थाना कांड संख्या 228/16 में जारी किया गया है। ज्ञात हो कि बड़कागांव थाना में एक अक्टूबर को दर्ज की गई प्राथमिकी में पूर्व विधायक योगेंद्र साव व विधायक निर्मला देवी सहित 450 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में यागेंद्र साव 4 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिए गए थे जबकि विधायक निर्मला देवी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रही हैं।

एसपी ने बताया कि वारंट प्राप्त होने के बाद उनके घर पर इश्तेहार चिपकाया जाएगा। आवश्यकता पड़ी तो पुलिस कुर्की के लिए भी कोर्ट जाएगी। इसके बाद भी अगर वह पकड़ में नहीं आती हैं तो उन्हें फरार घोषित कराने की कवायद की जाएगी।
दूसरी ओर, सोमवार को जेएम प्रथम सुधामनी के कोर्ट में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की पेशी पूर्व के चार मामलों में हुई। जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उनकी पेशी गिरफ्तारी के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद की गई थी। योगेंद्र की पेशी बड़कागांव कांड संख्या 135, 122, 226 तथा 228/16 में की गई थी।

chat bot
आपका साथी