एकजुटता और शिक्षा की बेहतरी का लिया संकल्प

हजारीबाग : झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में रविवार को झील परिसर में वन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 08:20 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 08:20 PM (IST)
एकजुटता और शिक्षा की बेहतरी का लिया संकल्प
एकजुटता और शिक्षा की बेहतरी का लिया संकल्प

हजारीबाग : झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में रविवार को झील परिसर में वनभोज सह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष विजय मसीह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में शिक्षकों ने एकजूटता और शिक्षा की बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प लिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी लूदी कुमारी वनभोज में विशेष अतिथि के रुप में शामिल होकर शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया। वनभोज समारोह में राजकीय राजकीयकृत, परियोजना, उत्क्रमित , अल्पसंख्यक, स्थापना अनुमति प्राप्त, अनुदानित एवं स्थापना अनुमति प्राप्त गैर अनुदानित के प्रधानाध्यापक शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी शामि हुए। मौके पर डीइओ ने कहा कि शिक्षक परिवार का वन भोज अपने आप में अद्वितीय होता है । भाग लेने का आनंद जो प्राप्त होता है वह किसी भी कार्यों में प्राप्त नहीं होता है । पूरे जिले से बड़ी संख्या ा में शिक्षक परिवार ने इस कार्यक्रम में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई और भोज का आनंद लिया। मौके पर सचिव र¨वद्र चौधरी, परितोष झा, जितेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, राजकुमारी, सत्येंद्र कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

साथ ही साथ इस अवसर पर जिला सचिव र¨वद्र कुमार चौधरी ने सभी शिक्षकों को कहां की किसी भी शिक्षक के किसी भी समस्या का त्वरित निष्पादन करना है झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का विशेष पहचान है जिसके कारण झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की एक अपनी अलग विशेषता और पहचान है साथ ही साथ उन्होंने इस अवसर पर कहा कि किसी भी शिक्षक कोई अगर 24 घंटे में कोई भी समस्या हो तो वे तुरंत संघ से संपर्क स्थापित कर सकते हैं और संघ के द्वारा उस समस्या का समाधान करने में हर संभव मदद किया जाएगा साथ ही साथ पिछले 8 वर्षों एवं 3 वर्षों ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत सहायक शिक्षक शिक्षिकाओं को भी करते हुए र¨वद्र चौधरी ने कहा कि उनका स्थानांतरण जल्द से जल्द शहर के नजदीक के वैसे विद्यालयों में कराया जाएगा जहां पर पद खाली है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष श्री विजय कुमार मसीह ने की। इस अवसर पर अनेक संघों के सम्मानित अध्यक्ष व सचिवों ने भी भाग लिया साथ ही साथ जितेंद्र कुमार ,नरेंद्र कुमार, उमेश सर विनोद कुमार दास जी गणेश जी अमित जी उत्तम जी देवेंद्र जी रोशन एलन मरांडी जी रतन जी ज्वाला प्रसाद ¨सह सर राम इकबाल ¨सह सर उमेश सिन्हा सर शौकत अली शहर मौसमी मुखर्जी मैम फादर दयाल सर शिव सर एजाज सर संदीप जी अनुज जी नरेश जी शैलेंद्र जी अश्वनी झा जी रामेश्वर जी विकास जी रंजीत कुमार जी नसीम जी मधुसूदन जी विरेंद्र ¨सह शहर मुक्ता रानी जी आराधना जी नमिता जी मौमिता जी अर्चना जी अनीता जी शबाना जी संजीता जी एवं 500 से अधिक की संख्या में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लिया धन्यवाद

chat bot
आपका साथी